देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 9 हजार, 195 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7 हजार, 347 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 302 लोगों की मौत हुई है।
देश में अभी भी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कुल 244 मौत हुईं। इनमें 38 मौत 28 दिसम्बर को रिपोर्ट की गई और 206 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय देश में 77 हजार, 2 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 42 लाख, 51 हजार, 292 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। इस बीच पिछले 24 घंटों में 11 लाख हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 67 करोड़, 52 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 143.15 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट की दस्तक के बाद एक बार फिर से कोविड केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। हालात को देखते हुए कई राज्यों में फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं। इसमें दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य हैं।
दिल्ली में सख्ती
दिल्ली में यलो अलर्ट लागू कर दिया गया है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लग गया है। स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए हैं। गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों और मॉल्स आदि को सुबह 10 से रात 8 बजे तक के लिए ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे। स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद कर दिए गए हैं। ऑटो, ई- रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री ही बैठ सकेंगे। शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बंद कर दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू
मध्यप्रदेश की बात करें तो वहीं भी नाइट कर्फ्यू का लगा है। रात 11 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर सख्ती रहेगी। जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल में वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही एंट्री मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लग चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया था, 'प्रिय प्रदेशवासियों, देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं।'
हरियाणा में नाइट कर्फ्यू
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके तहत रात 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक प्रदेश में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित है।
चंडीगढ़ में एक जनवरी से नाइट कर्फ्यू
चंडीगढ़ में भी कोरोना के हालात को देखते हुए एक जनवरी से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। प्रशासन ने दोनों डोज नहीं लेने वालों पर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली हैं, उनसे 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
महाराष्ट्र में धारा 144 जैसा प्रतिबंध
महाराष्ट्र में धारा 144 जैसी पाबंदी लागू की गई हैं। सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही रेस्तरां, जिम, स्पा, सिनेमा, थिएटर में 50% की क्षमता के साथ ही खुल सकेंगे। समारोह के लिए बंद हॉल में एक बार में 100 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए। खुले स्थान में यह संख्या 250 से अधिक नहीं होनी होगी।
गुजरात के 8 शहरों में पाबंदियां
गुजरात के 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लागू है। इनमें अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वड़ोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शामिल हैं। नाइट कर्फ्यू का समय रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक है।
तेलंगाना के गांव में लॉकडाउन
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखत हुए रंजना सिरसिला जिले के गुडेम गांव ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगा लिया है। यह फैसला गांव की पंचायत ने लिया है। इस दौरान आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। बता दें कि तेलंगाना में ओमिक्रॉन के कुल 62 केस मिल चुके हैं।
टिप्पणियाँ