मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक निजी स्कूल ने जनरल नॉलेज के पेपर में ऐसा सवाल पूछ लिया कि बवाल मच गया। परिजनों ने जमकर आपत्ति जताई है। दरअसल, पेपर में पूछा गया कि करीना और सैफ अली खान के बेटे का नाम क्या है? परीक्षा के बाद बच्चे घर पहुंचे, जहां पेपर देखते ही परिजनों माथा ठनक गया। उसके बाद परिजनों ने पालक शिक्षक संघ के नेतृत्व में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में शिकायत की है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने कीं मांग की है।
पालक शिक्षक संघ के संरक्षक डॉ. अनीश अरझरे ने कहा कि क्या अब बच्चों को यह भी याद रखना होगा कि किस फिल्म स्टार के बच्चे का क्या नाम है। जीके के पेपर में देश के महापुरुषों या बलिदानियों का नाम भी तो पूछ सकते थे। फिलहाल पालक शिक्षक संघ की शिकायत की शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार भालेराव ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही कहा है कि अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ