देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से बढ़ रहा है, जिसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कड़े कदम उठाने को कहा है। राज्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना की टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाएं। इसके अलावा शादी समारोह, सभा, अंतिम संस्कारों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित करने और जरूरत पड़े तो रात में कर्फ्यू लगाने को कहा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा की तुलना में कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है। इसलिए, स्थानीय और जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाएं, कंटेनमेंट जोन की सीमा तय करें। कोविड केसों की समीक्षा करते रहें। इसके अवाला अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने और वॉर रूम, इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स को एक्टिव करने को कहा गया है। उन्होंने कहा है कि केस भले की कम हों, लेकिन फील्ड अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा करें। राज्यों से आग्रह किया गया है कि टीकाकरण और कोविड प्रोटोकॉल को लेकर भी कार्रवाई करते रहें।
देशभर के 15 राज्य और केंन्द्र शासित प्रदेश में ओमिक्रोन वेरिएंट दस्तक दे चुका रहा। अब तक कुल 213 केस मिल चुके हैं। इसमें महाराष्ट्र में कुल 54 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, दिल्ली में 57 मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 3 की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अगर राज्यवार मरीजों की संख्या देखें तो महाराष्ट्र में 65, दिल्ली में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू में 3, उत्तर प्रदेश में 2, ओडिशा में 2, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडुमें 1-1 मरीज मिल चुके हैं।
टिप्पणियाँ