कांग्रेस का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें जनरल CDS बिपिन रावत की तस्वीर लगी हुई है। इसको लेकर बीजेपी नेता ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया है। बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि धिक्कार है कांग्रेस पर।
दरअसल, कांग्रेस का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें हाल ही में वीर गति को प्राप्त हुए CDS बिपिन रावत की तस्वीर लगी हुई है। साथ ही उसमें ‘उत्तराखंड विजय सम्मान रैली’लिखा है। इस पर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया, 'कितना नीचे गिरेगी कांग्रेस ? जिन बिपिन रावत जी का जीते जी कांग्रेस के नेता अपमान करते रहे, उन्हें सड़क का गुंडा कहते रहे, उनके निधन को 1 सप्ताह नहीं बीता और वोट बटोरने के लिए कांग्रेस की रैली में उनकी तस्वीरें लगाने लगे। धिक्कार है कांग्रेस पे।'
बता दें कि बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, 15 दिसंबर को इलाज को दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि 2017 में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने जनरल बिपिन रावत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने सेना प्रमुख रावत की तुलना सड़क के गुंडे से की थी। हालांकि बाद में उन्होंन माफी मांग ली थी।
टिप्पणियाँ