हाल ही में पाकिस्तान की मॉडल ने गुरुद्वारे में बिना सिर ढके मॉडलिंग करने का मामला सामने आने पर पाकिस्तान ही नहीं, दुनिया भर के सिखों में गुस्सा देखने में आ रहा है। भारत के एक जागरूक पत्रकार रविंदर सिंह के सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी डालने के बाद शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उक्त पत्रकार रविंदर सिंह ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी टैग किया था।
पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के परसिर में कपड़ों के एक मशहूर ब्रांड के लिए लाहौर की एक माडल ने रिवाज को अनदेखा करते हुए बिना सिर ढके फोटो खिंचवाए थे। यह बात चित्रों सहित पत्रकार रविंदर सिंह के संज्ञान में आई और उन्होंने इसे ट्विटर पर साझा किया। माडल की इस हरकत को सिख समुदाय व आस्था का अनादर मानते हुए रविंदर ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग करते हुए लिखा, ''पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में श्री दरबार साहिब परिसर के अंदर महिलाओं के कपड़ों की बिना सिर ढके माडलिंग करके लाहौर की एक माडल ने सिखों की धार्मिक आस्था को आहत किया है।' सब जानते हैं कि किसी भी गुरुद्वारे के परिसर में सिर ढकना अनिवार्य माना जाता है। इसे गुरू के स्थान के प्रति सम्मान दिखाने का तरीका समझा जाता है।
भारत से एक पत्रकार की ऐसी पोस्ट को देखने के बाद पाकिस्तान में पंजाब सूबे की सरकार हरकत में आई। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जबरदस्त आलोचनाएं देखकर एक बयान जारी करके कहा कि उन्होंने पुलिस को मामले पर संज्ञान लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद पंजाब पुलिस के प्रवक्ता की तरफ से ट्वीट किया गया कि इस घटना से संबंधित तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है। कपड़े के संबंधित ब्रांड व माडल के विरुद्ध भी जांच होगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तन के दैनिक समाचार पत्र द डान की इस संबंध में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, गुरुद्धारे में खिंचवाए गए माडल के चित्र 'मन्नत क्लोदिंग' नाम के कपड़ों के एक ब्रांड द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए थे, लेकिन फजीहत होती देख उन चित्रों को वहां से हटा दिया गया। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी इस बारे में ट्वीट किया कि 'डिजाइनर और माडल को इस तरह तस्वीरें खिंचवाने के लिए सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। करतारपुर साहिब धार्मिक स्थान हैं..'।
मामले ने इतना तूल पकड़ा कि आखिरकार 'मन्नत क्लोदिंग' ब्रांड ने इंस्टाग्राम पर फिर एक पोस्ट डालकर माफी मांगी है। ब्रांड ने इस बात से इंकार किया है कि साझा की गई तस्वीरें उसके द्वारा कराए गए किसी भी फोटो शूट से जुड़ी थीं। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि ये चित्र उन्हें किसी ब्लागर ने उपलब्ध कराए थे, जिसमें माडल ने उनके कपड़े पहने हुए थे।
टिप्पणियाँ