पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात हंसखाली के फूलबाड़ी में यात्रियों से भरी एक बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। कम से कम 25 लोग इस दुर्घटना की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना के फलस्वरूप मौके से अस्पताल तक 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच से सात लोग घायल बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना उस समय हुई, जब उत्तर 24 परगना के बागदा से एक शव लेकर लोग नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे। सभी एक निजी वाहन में थे। हंसखली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी में उनका वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। पुलिस के मुताबिक, हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार की वजह से हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया कि वाहन में मौजूद सभी लोग दाह संस्कार के लिए जा रहे थे। तभी सड़क के किनारे पत्थर से लदी ट्रक को वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन में करीब तीस लोग सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राज्यपाल ने जताया दुख
इस घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा, नदिया जिले में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकराने के बाद नदिया जिले में 18 लोगों की मौत और 5 अन्य लोगों के घायल होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
टिप्पणियाँ