प्रधानमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का उद्घाटन करने के लिए सुल्तानपुर जनपद पहुचेंगे. सुल्तानपुर जनपद में एक्सप्रेस – वे पर हवाई पट्टी बनाई गई है. वायु सेना आपातकाल लैंडिंग के लिए एक्सप्रेस- वे पर निर्मित हवाई पट्टी का इस्तेमाल कर सकेगी. यह हवाई पट्टी 3.2 किलोमीटर लम्बी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय वायु सेना द्वारा एयर शो का भी आयोजन किया जा सकता है. अनुमान है कि सी –130जे सुपर हरक्यूलिस, राफेल, मिराज, जगुआर और सुखोई आदि लड़ाकू विमान एयर शो में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि ‘उत्तर प्रदेश के विकास पथ के लिए यह एक विशेष दिन है.’ उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 22,500 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर सहित नौ जनपद को जोड़ रहा है. भविष्य में पूर्वांचल के कुछ और जनपद इस एक्सप्रेस-वे से जुड़ेंगे.
टिप्पणियाँ