मणिपुर में आतंकियों ने सुरक्षाबल की टुकड़ी पर आज सुबह करीब दस बजे बड़ा हमला कर दिया। हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर और उनका परिवार और कुछ जवान बलिदान हो गए। मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। कई जवानों के घायल होने की सूचना है। हमला घात लगाकर किया गया है।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में आतंकियों ने आज सुबह हमला किया। काफिले में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे भी शामिल थे। हमले में कर्नल परिवार सहित बलिदान हो गए। बताया जा रहा है कि हमला पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने किया है। भारत सरकार ने इसे आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।
प्रधानमंत्री ने हमले की कड़ी निंदा की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
टिप्पणियाँ