छेड़छाड़ की शिकायत करने पर मोहम्मद बिलाल ने घर में घुसकर किशोरी से की दुष्कर्म की कोशिश

Published by
WEB DESK
परिजनों से शिकायत करने पर चिढ़ गया था आरोपी

दिल्ली के सराय काले खां इलाके में मोहम्मद बिलाल ने घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म करने की कोशिश की है। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। 

पीड़ित परिजनों ने बताया कि आरोपी पिछले तीन माह से बेटी के पीछे पड़ा था। इसकी शिकायत उसके परिजनों से कर दी गई थी। इससे आरोपी और चिढ़ गया था। मंगलवार को किशोरी घर में अकेली थी और रसोई में दूध गर्म कर रही थी। उसी दौरान आरोपी बिलाल घर में घुस आया और किशोरी का मुंह दबाकर उसे उठाने की कोशिश की। बच्ची ने बचने के लिए गर्म दूध का पतीला उठाकर आरोपी पर डालने की कोशिश की, पतीला गर्म होने के कारण दूध उसी के ऊपर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई है। किशोरी की चींखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। 

Share
Leave a Comment