सहारनपुर-छुटमलपुर मार्ग पर पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई है, जहां से पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से हथियार और गौमांस बरामद किया गया है। ये आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर गौतस्करों की गैंग सक्रिय होने की खबर दोनों राज्यों की पुलिस को मिल रही थी। मंगलवार की रात छुटमलपुर के पास कलसियामार्ग पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका तो कार में सवार युवकों ने पुलिस पर फायर कर कार भगा दी। पीछा करके पुलिस ने पकड़ लिया। कार में चार युवक सवार थे, जिनके पास से तमंचा कारतूस और 130 किग्रा गौमांस बरामद किया गया है।
पकड़े गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें वकील नाम के शख्स पर 20 संगीन मामले, शाहनवाज पर 12, शोएब पर 10 मामले दर्ज हैं। एक अन्य मोहम्मद सहित चारों को जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ