भारतीय सेना को और मजबूत बनाने के लिए सरकार ने शानदार पहल की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 'मेक इन इंडिया' के तहत सेना को आधुनिक तकनीकि से लैस करने के लिए 7965 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। चीन से तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय का यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है। जिस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। उसमें 12 लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, लिंक्स फायर कंट्रोल सिस्टम, डोर्नियर एयरक्राफ्ट का मिड लाइफ अपग्रेड शामिल है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इन सभी का निर्माण और अपग्रेडेशन अपने देश में ही किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मेक इंडिया के तहत दी गई है। प्रोजेक्ट में शामिल 12 लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर को HAL यानी एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से खरीदा जाएगा। ऐसे ही नौसेना की शक्ति को बढ़ाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से लिंक्स फायर कंट्रोल सिस्टम खरीदा जाएगा।
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में पिछले कई माह से सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव के हालात हैं। ऐसे में सेना को आधुनिक तकनीकि से लैस करने के लिए सरकार की पहल काफी अच्छी मानी जा रही है।
Leave a Comment