दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में साले ने एक दोस्त के साथ मिलकर अपने जीजा को गोली मार दी। घायल को शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। खबरों के अनुसार गोली मारने वाले शाहनबाज की बहन ने दूसरे धर्म के युवक से शादी कर ली थी। यह घटना शाहनबाज को अंदर ही अंदर खाए जा रही थी। अंतत: उसने हत्या की नियत से अपने जीजा को गोली मार दी। पेशे से जिम संचालक 26 वर्षीय देवा का परिवार आदर्श नगर इलाके में रहता है। उन्होंने जहांगीर पुरी के रहने वाले आरोपित 21 वर्षीय शाहनवाज उर्फ शाहबाज की बहन से तकरीबन तीन-चार महीने पहले प्रेम विवाह किया किया था। लड़की के परिजनों को इस रिश्ते से बेहद आपत्ति थी। जिसके चलते भाई आदि से बातचीत बंद थी। ऐसे में युवती का भाई शहबाज देवा को जिम्मेदार मानता था। बताया जाता है कि शनिवार की रात को आरोपित ने अपने बहनोई को बात करने के लिए मॉडल टाउन के बिग बाजार के निकट बुलाया। इसके बाद देवा अपनी बुलेट से वहां पहुँच गए। बातचीत के बहाने उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर शालीमार पार्क के निकट देवा के सिर व सीने में गोली मार दी और माैके से फरार हो गए। गोली लगने से लहुलुहान देवा सड़क पर ही गिर पड़ा। इसी दौरान वहाँ गश्त करते हुए कॉन्स्टेबल संताेष कपूर पहुँचे तो उन्होंने मामले की सूचना एसएचओ को देकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार मामले की जाँच के दौरान जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने छह घंटे के भीतर ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मॉडल टाउन थाने में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के मुख्य आरोपित शाहनवाज उर्फ शाहबाज व उसका दोस्त हर्षित उर्फ ऋतिक पुलिस हिरासत में हैं
टिप्पणियाँ