प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट और किसान आंदोलन के पक्ष में पोस्ट करने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त कांस्टेबल मनीष मीणा है। वह उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाने में तैनात था। पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नौ अक्टूबर को एक शिकायत मिली थी। इसमें लिखा था की कांस्टेबल मनीष मीणा ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वहीं किसान आंदोलन के पक्ष में भी लिखा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अनीता रॉय को सौंपी गई। आरोप सही पाए जाने पर 27 अक्टूबर को मनीष मीणा को बर्खास्त कर दिया गया।
टिप्पणियाँ