जम्मू-कश्मीर स्थित राजौरी में एक सरकारी कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारी पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजौरी के प्रिंसिपल डॉ बृज मोहन ने अस्पताल में एसआरओ-24 के अंतर्गत ओटी तकनीशियन के पद पर कार्यरत साफिया माजिद की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया है। जीएमसी राजौरी प्रबंधन ने यह कार्रवाई बीते दिनों टी-20 विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान की भारत पर जीत का जश्न मनाने के सिलसिले में की गई है। बता दें कि इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर साफिया माजिद की एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वह पाकिस्तान की भारत पर क्रिकेट मुकाबले में जीत का जश्न मना रही थी। जीएमसी राजौरी के प्रिंसिपल डॉ बृज मोहन ने बताया कि संस्थान राष्ट्र का अपमान करने वाले किसी भी कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं करेगा। यही वजह है कि सभी तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए ओटी तकनीशियन की सरकारी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है।
टिप्पणियाँ