उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बदरीनाथ धाम पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ धाम को संवारने के ड्रीम प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि बदरीनाथ धाम नगरी भी स्मार्ट सिटी की तर्ज पर भविष्य के लिए तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा अर्चना कराई। उन्होंने बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्था के संबध में जानकारी ली।
बदरीनाथ नगरी को व्यवस्थित तरीके से बसाया जाएगा
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य चल रहा है। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बनने वाले प्रोजेक्ट के लिए 250 करोड रुपए की धनराशि भी प्राप्त हो गई है। बदरीनाथ नगरी को व्यवस्थित तरीके से बसाया जाएगा। पार्किंग, यात्री निवास विकसित किए जाएं। तीर्थ यात्रियों की हर सुविधा का बंदोबस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड बन जाने से हरिद्वार से बदरी-केदार तक आना-जाना सुविधाजनक हो जाएगा।
प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि केदारनाथ में दो चरणों में एक हजार करोड़ रुपए की योजनाओं पर काम पूरा होने को हैं, जिन्हें पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रुचि लेकर पूरे करवाए हैं। ऐसे ही बदरीनाथ धाम नगरी को भी सजाया-संवारा और सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। इन कार्यों की समीक्षा भी प्रधानमंत्री कार्यालय से हर तीन माह में की जा रही है।
टिप्पणियाँ