जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ में सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुंछ के मेंढर स्थित भाटा धुरियां के घने जंगलों में ऑपरेशन साइट पर आतंकी गतिविधियां अभी भी जारी हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह जंगल के इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों एक जगह संदिग्ध सामान दिखाई दिया। जब इसकी जांच-पड़ताल की तो हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। इसमें एक एके-47 राइफल, 29 एके राउंड, डेटोनेटर, दो ग्रेनेड सहित कुछ और सामान शामिल है। बता दें कि सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में घेराबंदी करके बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि पुंछ के मेंढर स्थित भाटा धुरियां में पिछले दो हफ्ते से आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है। भाटा धुरियां के जंगलों में अभी भी सुरक्षाबल, पैरा कमांडोज सहित सीआरपीएफ व पुलिस के जवान पिछले 12 दिनों से तैनात हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से अक्टूबर के पहले सप्ताह में कई आतंकियों ने घुसपैठ की थी, जिसके बाद से ही लगातार पुंछ जिले में सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले में ऑपरेशन साइट पर कई आतंकियों को मार गिराया था।
टिप्पणियाँ