निर्यात के क्षेत्र में हमारा प्रदर्शन हमारे रक्षा उत्पादों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा का मजबूत संकेत है. भारत सरकार रक्षा आधुनिकीकरण को लेकर प्रतिबद्ध है. साल 2021-22 के बजट में रक्षा पूंजीगत योजना को पिछले साल की तुलना में 18.75 फीसदी बढ़ाया गया है. पिछले 15 सालों में यह सर्वाधिक बढ़ोतरी है.
बता दें कि गुजरात के गांधीनगर में अगले साल 11-13 मार्च को भारत की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्स्पो के 12वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह एक्स्पो सभी आधुनिक प्रौद्योगिकियों को एक छत के नीचे लेकर आएगी और एयरोस्पेस एवं रक्षा उद्योग में पक्षकारों को असंख्य अवसर उपलब्ध कराएगी।उन्होंने राजदूतों से कहा कि एक्सपो में उनके देशों के भाग लेने से रक्षा क्षेत्र में परस्पर लाभप्रद संबंधों का विकास होगा.
टिप्पणियाँ