उत्तर प्रदेश के नोएडा में बारावफात के दिन मुस्लिम युवकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इस घटना में शामिल मोहम्मद जफर, समीर अली और अली रजा को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
डीसीपी राजेश एस ने बताया कि सेक्टर-20 थाना अंतर्गत बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। उस दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए गए। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद विशेषज्ञ द्वारा वीडियो की जांच कराई गई। विशेषज्ञ की राय के बाद यह पाया गया कि प्रथमदृष्टया अपराध हुआ है। इस वीडियो में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। इस घटना की एफआईआर दर्ज की गई। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ