अलीगढ़ के हरदुआगंज ताप बिजली घर में उत्पादन अब 1280 मेगावाट हो जाएगा। भारत—जापान मैत्री योजना के तहत वहां की तोशिबा कंपनी ने 660 मेगावाट के प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है।
हरदुआगंज तापीय परियोजना रूस के सहयोग से 1968 में शुरू हुई थी। तब यहां 50 मेगावाट बिजली बनती थी। रूस और भारत के आपसी सहयोग से 2015 तक इसका विद्युत उत्पादन 620 मेगावाट तक पहुंच गया। बाद में जापान की मदद से तोशिबा कंपनी ने कम लागत में इसमें अपेक्षाकृत सुधार शुरू किए और नए उपकरणों के साथ ही इसका उत्पादन 1280 मेगावाट करने का लक्ष्य पूरा कर लिया है।
660 मेगावाट के लिए तोशिबा ने सुपर क्रिटीकल यूनिट तकनीक को स्थापित किया है। तोशिबा को अब इस ताप बिजली उत्पादन के लिए चार मालगाड़ी कोयला रोज चाहिए होगा। नए प्रोजेक्ट को जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
टिप्पणियाँ