देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में उत्तराखंड के बलिदानी सैनिकों के घर—आंगन की मिट्टी लायी जा रही है। ये मिट्टी लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी स्वयं बलिदानियों के घरों में जाने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड का पांचवा धाम, सैन्य धाम बनाए जाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया था। जिस पर काम चल रहा है। इस धाम में सैनिक परिवारों की भावनाएं जुड़ें, इसके लिए एक खास योजना बनायी गयी है।
सैन्य धाम में उत्तराखंड से देश की रक्षा में शहादत देने वाले हर बलिदानी के घर आंगन की मिट्टी देहरादून में सम्मान पूर्वक लाये जाने की योजना है, जिसके लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट आएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली में सवाड़ ग्राम में बलिदानी परिवार के घर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के सभी मंत्रियों, विधायकों को मिट्टी लाने के अभियान से जोड़ा गया है। ये मिट्टी पूर्व सैनिक संगठनों के द्वारा देहरादून लायी जाएगी।
सैन्य धाम देहरादून में बलिदानी बाबा जसवंत सिंह और बाबा हरभजन सिंह के मंदिर भी बनाये जा रहे हैं। साउंड लाइट के जरिये यहां बलिदानियों की वीरगाथाओं की कहानियों भी दिखाई जाएंगी।
टिप्पणियाँ