लंबे समय से फरार मेरठ के कार चोर कबाड़ी हाजी नईम गल्ला ने अपने चार पुत्रों के साथ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। हाजी गल्ला पर पुलिस ने 50 हज़ार रुपए का इनाम रखा था।
लंबे समय से फरार मेरठ के कार चोर कबाड़ी हाजी नईम गल्ला ने अपने चार पुत्रों के साथ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। हाजी गल्ला पर पुलिस ने 50 हज़ार रुपए का इनाम रखा था। मेरठ पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। लेकिन हाजी गल्ला पुलिस के डर से भूमिगत हो गया था।
सोतीगंज बाज़ार, मेरठ के कुख्यात कार चोर कबाड़ी के नाम से जाने जाते हाजी नईम पर दिल्ली, हरियाणा और यूपी में चोरी की कार खरीद कर कबाड़ में बेचने के आरोप हैं। इसके चार बेटे फुरकान, अलीम इलाल और बिलाल भी इस धंधे में लिप्त थे। बता दें कि सोतीगंज कबाड़ी बाजार एशिया का सबसे बड़ा कार चोर बाजार माना जाता है, जहां यूपी पुलिस ने पहली बार सख्ती की है।
पुलिस ने इनके गोदाम सील करके इनकी संपत्तियां कुर्क कर दी थी। कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि हाजी गल्ला पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। हाजी नईम गल्ला के बारे में कहा जाता है कि इसके गैंग के सदस्य एनसीआर से वाहन चुराकर कर लाते थे और इनके गोदामों में उसे 20 मिनट में खुर्द—बुर्द कर देते थे।
टिप्पणियाँ