उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर में एक महिला द्वारा पुलिस में अपने पति और ससुर के खिलाफ मारपीट करने और जान—माल का खतरा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसका कन्वर्जन करवा कर निकाह कराया गया था।
पश्चिम उत्तर प्रदेश डेस्क
उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर में एक महिला द्वारा पुलिस में अपने पति और ससुर के खिलाफ मारपीट करने और जान—माल का खतरा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसका कन्वर्जन करवा कर निकाह कराया गया था।
रामपुर पुलिस की महिला थाना प्रभारी अनु तोमर को एक महिला ने आकर तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि रामपुर में रहने वाले उसके पति के साथ 2019 में फेसबुक के जरिये पहचान हुई। उसके बाद वह दिल्ली से रामपुर आयी, जहां पति ने शादी से पूर्व कन्वर्जन की शर्त रखी। कन्वर्जन के बाद मेरा उससे निकाह 26 अगस्त, 2019 को कोर्ट में हुआ।
दो साल बीत जाने के बाद पति और ससुर मारपीट करने लगे। इस दौरान कई बार जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिन तो मायके रही लेकिन जब सुसराल फिर से लौटी तो पति और ससुर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी अनु तोमर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और तहरीर को सिविल लाइन पुलिस थाने में भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ