सरसंघचालक का कश्मीर दौरा 1 अक्तूबर से

Published by
WEB DESK

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म किए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहनराव भागवत पहली बार जम्मू-कश्मीर जाएंगे। वे 1 अक्तूबर से 3 अक्तूबर तक तीन दिन जम्मू-कश्मीर में रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक वे जम्मू में प्रबुद्ध वर्ग के सदस्यों से मिलेंगे। बाकी सारे कार्यक्रम संघ के आंतरिक हैं। संघ प्रमुख भागवत दो साल के अंतराल के बाद जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं।

संघ प्रमुख जम्मू-कश्मीर में यात्रा के दौरान संघ प्रचारकों से भी मिलेंगे। साथ ही उनकी मुलाकात संघ के आनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों से भी होगी। वो अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जमीनी हालात में बदलाव का जायजा लेंगे। पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में संघ का कामकाज भी बढ़ा है और उस पर भी बात होगी।   

Share
Leave a Comment