उत्तराखंड: मजहबी तालीम लेने वाले बच्चे से घर में किया मौलाना ने कुकर्म, परिजन की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published by
WEB DESK

 उत्तराखंड ब्यूरो


रुड़की स्थित गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर से पुलिस ने एक दीनी तालीम देने वाले मुकर्रम नाम के एक मौलाना को गिरफ्तार किया है। मौलाना पर आरोप है कि उसने तालीम लेने आए 13 साल के एक च्चे के साथ कुकर्म किया है।


रुड़की स्थित गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर से पुलिस ने एक दीनी तालीम देने वाले मुकर्रम नाम के एक मौलाना को गिरफ्तार किया है। मौलाना पर आरोप है कि उसने तालीम लेने आए 13 साल के एक बच्चे के साथ कुकर्म किया है।

बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 17 सितम्बर को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनका 13 साल का पुत्र रामपुर गांव में किराए के मकान पर रहने वाले मुकर्रम नाम के एक मौलाना के पास मजहबी तालीम लेने के लिए जाया करता था।

इस दौरान 15 सितम्बर को मुकर्रम ने घर में ही बच्चे के साथ कुकर्म किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मौलाना के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Share
Leave a Comment