जम्मू—कश्मीर स्थित कुलगाम में अपनी पार्टी के जोन अध्यक्ष गुलाम हसन लोन की आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। आतंकी लगातार कुलगाम में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं।
गत गुरुवार को जम्मू—कश्मीर स्थित कुलगाम में जम्मू—कश्मीर अपनी पार्टी के जोन अध्यक्ष गुलाम हसन लोन की आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया है।
दरअसल आतंकी लगातार कुलगाम में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। खबरों के अनुसार जिले के देवसर में आतंकी अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन के घर पहुंचे। उन्होंने गुलाम को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें वह लहुलूहान होकर गिर पड़े। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल डार को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुलगाम में ही आतंकियों ने भाजपा नेता को जावेद अहमद डार को भी निशाना बनाया था। इस दौरान उनकी मौत हो गई थी। जावेद अहमद कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रभारी थे। इसी तरह राजौरी में आतंकियों ने भाजपा नेता जसबीर के घर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में साढ़े तीन साल के बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं करीब 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
टिप्पणियाँ