कश्मीरी हिंदुओं की घाटी में वापसी के प्रयास लगातार जारी हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से कुल 520 कश्मीरी हिंदुओं की घर वापसी हो चुकी है।
अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद कश्मीर में विस्थापित हिंदुओं की वापसी एक बड़ी चुनौती है। लेकिन केंद्र सरकार का दावा है कि कश्मीरी हिंदुओं की घाटी में वापसी के प्रयास लगातार जारी हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक आर्टिकल 370 के खात्मे के बाद से कुल 520 कश्मीरी हिंदुओं की घर वापसी हो चुकी है। इनको प्राइममिनिस्टर डेवलपमेंट पैकेज के तहत नौकरी देकर घाटी में बसाया गया है। बुधवार को शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई के सवाल के जवाब मे राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने ये आंकड़े साझा किये हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के चलते विस्थापित हुए कश्मीरी हिंदुओं की प्रॉपर्टी पर कब्जा वापसी के प्रयास भी जारी हैं। जम्मू—कश्मीर सरकार द्वारा दिये गये आंकड़ों के मुताबिक अब तक 9 संपत्ति को उनके वास्तविक मालिक यानी विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं को लौटाई जा चुकी है।
गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 और 35 ए के हटने के बाद जम्मू कश्मीर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। देश का कोई भी व्यक्ति अब यहां संपत्ति खरीद सकता है। गत मंगलवार को लोकसभा में डीएमके सांसद रामलिंगम द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय के मुताबिक अब तक 2 लोगों ने जम्मू—कश्मीर में प्रॉपर्टी खरीदी है, जो कि अन्य राज्य के स्थाय़ी निवासी हैं। यह एक छोटी मगर महत्वपूर्ण शुरुआत है।
टिप्पणियाँ