"प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" के अंतर्गत एक दिन में 80 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को एक लाख 68 हजार मीट्रिक टन से अधिक मुफ्त राशन दिया गया. यह एक रिकार्ड उपलब्धि है. विश्व में एक दिन में सबसे अधिक लोगों को फ्री राशन देने में यूपी का नाम दर्ज हो गया है.इससे 3 करोड़ 37 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गत वर्ष मार्च में मुफ्त राशन देने की घोषणा की गई थी. उसके बाद 11 महीने केंद्र सरकार और पांच महीने राज्य सरकार ने लोगों को मुफ्त राशन दिया है. इससे प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर माह फ्री राशन मिला है.
ई पॉस मशीनों के माध्यम से हर लाभार्थी की सूचना https://fcs.up.gov.in/pmgkay.html पर पल-पल दिनभर अपडेट होती रही. इसके माध्यम से कितने लोगों को राशन मिला, इसे लाइव देखा जा सकता था. लाभार्थी को राशन मिलने के बाद ई पॉस मशीनों पर अंगूठा लगाते ही सूचना वेबसाइट पर अपडेट हो रही थी. खास बात यह थी कि योगी सरकार की ओर से इस बार वाटरप्रूफ थैले में राशन दिया जा रहा था.
प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक राशन आजमगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर और सीतापुर जिले में दिया गया. आजमगढ़ में 2,57,848, प्रयागराज में 2,45,708, गोरखपुर में 2,33,500 और सीतापुर में 2,27,900 कार्ड धारकों को राशन दिया गया. पिछली सरकारों में राशन की कालाबाजारी और भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन आम बात हो गई थी, लेकिन राशन वितरण प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ई-पॉस मशीनों के माध्यम से राशन वितरण शुरू कराया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि राज्य सरकार को मई तक करीब 3263 करोड़ रूपये से अधिक की सब्सिडी की बचत हुई है.
टिप्पणियाँ