पाकिस्तान की खस्ता हालत का अदाज इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अब उसने इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री इमरान खान के सरकारी आवास को आम लोगों को किराए पर देने का फैसला किया है।
पाकिस्तान भीषण तंगी से गुजर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री इमरान खान सरकारी संपत्तियों को या तो नीलाम कर रहे हैं या फिर किराए पर दे रहे हैं। पाकिस्तान की खस्ता हालत का अदाज इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अब उसने इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री इमरान खान के सरकारी आवास को आम लोगों को किराए पर देने का फैसला किया है। सांस्कृतिक, शैक्षणिक फैशन समेत कार्यक्रमों के लिए लोग इसे किराए पर ले सकेंगे।
खबरों के अनुसार 2019 में तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की जब सरकार बनी थी तो इमरान खान ने सरकारी आवास को यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया था। पर अब सरकार ने मुंह मोड़ते हुए यूनिवर्सिटी वाले प्रोजेक्ट से किनारा करते हुए प्रधानमंत्री आवास को किराए पर चढ़ाने का फैसला किया है। बताया यहां तक जा रहा कि केंद्रीय कैबिनेट अभी पीएम हाउस से राजस्व उगाही के और तरीकों पर भी विचार कर रही है।
टिप्पणियाँ