प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि शब्बीर शाह के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। उसने कश्मीर में तनाव पैदा करने के लिए पाकिस्तान सहित कई देशों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है।
दिल्ली कोर्ट में शब्बीर शाह की जमानत याचिका को लेकर दायर अपने जवाब में ईडी ने कहा कि शब्बीर कश्मीर में आतंकियों को मिलने वाली फंडिंग से जुड़ी गतिविधियों में भी शामिल था। कोर्ट में उसके वकील के न आने की वजह से मामले की सुनवाई अब 29 जून के लिए टल गई। कोर्ट को दिए अपने जवाब में ईडी ने कहा कि शब्बीर शाह लगातार आतंकी हाफिज सईद के संपर्क में था। इसके अलावा वह मोहम्म शफी शायर के भी संपर्क में था, जो परिवार के साथ पाकिस्तान भाग चुका है।
मामले की जांच है जारी
ईडी ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है। पाकिस्तान से जुड़ी उसकी कॉल रिकॉर्ड्स खंगाली जा रही हैं। इसके अलावा मेल की भी जांच हो रही है। साथ ही उसे आर्थिक मदद देने वालों की भी पहचान कर उनसे पूछताछ हो रही है। ईडी ने कहा कि अगर आरोपी को इस वक्त रिहा कर दिया जाएगा तो एक बड़ी साजिश का भांडाफोड़ करने की उसकी कोशिश बेकार हो जाएगी।
बता दें कि शब्बीर शाह, मसरत आलम और आसिया अंद्राबी सहित कई कट्टरपंथी आतंकी हाफिज सईद से जुड़े मामले को लेकर न्यायिक हिरासत में हैं।
टिप्पणियाँ