डॉ. अंबा शंकर बाजपेयी
कोलकाता के बालीगंज के तिलजला में मुस्लिमों द्वारा मंदिर को तोड़कर मूर्ति को खंडित कर दिया गया। इसी तरह दूसरी घटना हुगली के चंदननगर में घटी। जहां अराजक तत्वों ने एक हिन्दू बस्ती पर हमला कर दिया। इस दौरान कटृटरपंथियों द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गयी।
पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद पूरा प्रदेश लक्षित हिंसा की चपेट में है। जहां पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा उन हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया था। प्रदेश में चल रहे प्रतिशोधात्मक हिंसा की चपेट में अब मुस्लिमं द्वारा हिन्दुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा। उनके आस्था के केन्द्रों को निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों में मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 जून को कोलकाता के बालीगंज के तिलजला में मुस्लिमों द्वारा हिन्दुओं के एक मंदिर को तोड़कर मूर्ति को खंडित कर दिया गया। इसी तरह दूसरी घटना हुगली के चंदननगर में घटी, जहां मुस्लिमों ने एक हिन्दू बस्ती पर हमला कर दिया। इस दौरान कटृटरपंथियों द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गयी।इस हमले में कई हिन्दू घायल हुए हैं।
प्रदेश में मंदिरों को तोड़ने की यह कोई पहली घटना नहीं है। जब से चुनाव के नतीजे आए हैं, उसी दिन से मुस्लिम बहुल क्षेत्रों खासकर— उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, मालदा, नदिया, 24 उत्तर परगना विशेष तौर से बशीरहाट व दक्षिण 24 परगना, हावड़ा व बर्धमान जिलों में हिन्दुओं की संपत्ति को जलाया जा रहा है। मंदिरों को क्षति पहुंचाई जा रही है। ज्ञात हो कि नदिया के कल्याणी में चुनाव परिणाम के तुरंत बाद एक हिन्दू मंदिर को तोड़ दिया गया था। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति यह है ऐसी तमाम घटनाओं को प्रदेश की पुलिस द्वारा रिपोर्ट तक नहीं किया जाता है।
दरअसल बालीगंज की घटना इसलिए प्रकाश में आई क्योंकि वह कोलकाता महानगर का प्रमुख इलाका माना जाता है। फिर भी जब यह घटना हो रही थी तो कोलकाता पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में थी और यह सब पुलिस के सामने घटित हुआ। बालीगंज के स्थानीय निवासी व कोलकाता उच्च न्यायालय में अधिवक्ता लोकनाथ चटर्जी बताते हैं कि प्रदेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार प्रदेश प्रायोजित हैं। वहीं हुगली की लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी कहती हैं कि पश्चिम-बंगाल में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में हिन्दुओं का रहना कठिन हो गया है।
प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति कैसी है, यह राज्यपाल की के ट्वीट से स्पष्ट हो जाता है। उन्होंने ट्वीट किया, “प्रदेश में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है।” राज्यपाल कहते हैं कि राज्य पुलिस राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिए सत्ताधारी व्यवस्था के विस्तार के तौर पर कार्य कर रही है।
मुस्लिमों ने बरसाए पत्थर
राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी घटना वाले स्थान पर गईं तो मुस्लिमों द्वारा उन पर भी पत्थर बरसाए गए। और यह सब पुलिस की उपस्थिति में हुआ।
टिप्पणियाँ