अंतत: केंद्र सरकार ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया। गत 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय लिया। कोरोना को देखते हुए इसकी मांग अभिभावक और कई राज्य सरकारों की तरफ से भी हुई थी।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस वर्ष होने वाली सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। केंद्र सरकार ने यह निर्णय देशभर के अभिभावकों और राज्य सरकारों की मांग को देखते हुए लिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी कुछ दिन पहले इस विषय पर केंद्र सरकार से कहा था कि यदि आप गत वर्ष की तरह परीक्षा रद्द न करने का निर्णय लेते हैं, तो उसका उचित कारण बताएं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”सरकार की प्राथमिकता है छात्रों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा। इनसे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा को लेकर छात्रों और अभिभावकों में तनाव की जो स्थिति बन गई है, उसे समाप्त करना चाहिए। सभी भागीदारों को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
ऐसे तैयार होगा परिणाम
केंद्र सरकार और सीबीएसई ने कहा है कि जिस आधार पर 10वीं के परिणाम तय किए गए थे, उसी आधार पर 12वीें के परिणाम भी तय करने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि 10वीें के छात्रों के सालभर के प्रदर्शन को देखते हुए उनका मूल्यांकन किया गया था और उन्हें 11वीं की पढ़ाई करने की अनुमति दी गई थी।
—वेब डेस्क
टिप्पणियाँ