पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री सारा शर्मा ने धारावाहिक महादेव और उरी जैसी फिल्म से चर्चा में आए मोहित रैना की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। सारा के अनुसार, मोहित अपना मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट खुद हैंडल नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये दूसरे लोगों के कब्जे में है। सारा ने इस संबंध में मुम्बई के गोरेगांव थाने में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद मुम्बई पुलिस को अब तक मामले की जांच शुरू कर देनी चाहिए थी। सारा के दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
सारा की ऑनलाइन शिकायत (संख्या 13910/2021) बीते 7 मई को दर्ज हुई है। इसमें उन्होंने लिखा है, ”मोहित रैना की जान खतरे में है। मैं कई बार इस संबंध में प्राथमिकी कराने के लिए थाने आई, लेकिन मुझे एफआईआर की कॉपी या इसकी पावती नहीं दी गई। यह मोहित के हत्या के प्रयास का मामला है और मुझे मुम्बई पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिल रहा।” साथ ही, उन्होंने मुम्बई पुलिस से आग्रह किया है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और मोहित को न्याय दिलाए।
बीते बीस दिनों से अभिनेत्री सारा शर्मा ने मुझे लगातार व्हाट्सएप पर कई बार संदेश भेजे, लेकिन मोहित से जुड़ी कोई भी खबर मीडिया में नहीं होने की वजह से इसे गंभीरता से नहीं लिया। अलबत्ता, मोहित से जुड़ी एक खबर अप्रैल में जरूर आई थी कि वे कोविड से पीड़ित हैं। लेकिन सारा का कहना है कि मोहित को जनवरी में कोविड संक्रमण हुआ था। वह मार्च में उनसे मिली थीं, तब मोहित ने ही कोरोना संक्रमण की बात उन्हें बताई थी। सारा के अनुसार, अब जो खबरें छप रहीं हैं, वह सच्ची नहीं हैं।
सारा का कहना है कि मोहित को लेकर उनकी सक्रियता की वजह से अब उनकी मां को जान का खतरा है। जो लोग मोहित को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं उनकी तरफ से मां के पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं। सारा का परिवार भी नहीं चाहता कि वह मोहित के मामले को लेकर आगे बढ़ें या पुलिस से शिकायत करें। सारा ने बताया कि मोहित का मामला उठाने की वजह से उनकी जान पर भी खतरा मंडरा रहा है।
सारा शर्मा का दावा है कि यह पूरा मामला सुशांत सिंह राजूपत की मौत से जुड़ा हुआ है। उन्होंने मोहित रैना के इंस्टाग्राम से एक तस्वीर भेजते हुए लिखा कि इनडोर गेम्स, कृत्रिम बुद्धिमता पर मोहित रैना भी सुशांत के साथ काम कर रहे थे। पिछले साल लॉकडाउन की बात है। खबर आई थी कि लॉकडाउन के दौरान सुशांत कम्प्यूटर गेम्स की कोडिंग सीख रहे हैं। उस समय उनके द्वारा कृत्रिम बुद्धिमता पर काम किए जाने को भी उनकी मृत्यु से जोड़ा गया था। जैसे सुशांत हमारे बीच से चले गए, आशंका जताई जा रही है कि वैसे ही एक और अभिनेता की अप्रत्याशित मृत्यु हो सकती है।
सारा बार—बार लिख रहीं हैं, ‘उसे बचा लीजिए।‘ इसके बाद सारा पुलिस के पास गईं। ट्वीट किया और फिर ‘मोहित रैना को बचाओ’ (#SaveMohitRaina) नाम से एक ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान भी प्रारम्भ किया है। चेंज डॉट ओआरजी पर चल रहे इस अभियान में सारा लिखती हैं, ‘’इस खबर को इतना साझा कीजिए कि बात प्रधानमंत्री मोदीजी तक पहुंच जाए और मोहित बच सके।‘’
किसी व्यक्ति के लिए जब कोई इतना प्रयास कर रहा है तो क्या इस पूरे मामले की जांच मुम्बई पुलिस को नहीं करनी चाहिए? लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने अभी तक सारा का बयान लेना भी जरूरी नहीं समझा है। महाराष्ट्र पुलिस को समझना चाहिए कि यदि सारा की कही हुई बातें सच निकलीं तो समय रहते एक जिन्दगी बचाई जा सकती है।
आशीष कुमार ‘अंशु’
टिप्पणियाँ