सपा और कांग्रेस ने अपनी ओछी राजनीति के लिए लोगों की जान मुश्किल में डाल दी. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने वैक्सीन पर भ्रम फैलाया जिसकी वजह से वैक्सीन अभियान पर असर पड़ा. आज इसका नुकसान लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि “कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस संकट की घड़ी में ओछी राजनीति से बाज आना चाहिए. कोरोना वैक्सीन पर इन नेताओं ने भ्रम फैला कर उत्तर प्रदेश के लोगों की जान खतरे में डालने के काम किया है. इन नेताओं की ओर से बार बार कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाया गया. इन लोगों ने सरकार की ओर से किये जा रहे अन्य प्रयासों पर भी सवाल उठाया. अखिलेश यादव ने वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए इसे लगवाने से इन्कार कर दिया था. राहुल और प्रियंका वाड्रा ने तो वैक्सीन के टेस्ट पर ही अविश्वास जताया था.
अब ये लोग ही कह रहे हैं की सब को वैक्सीन क्यों नहीं लगाई गई. मुश्किल वक्त में इन नेताओं को अवसरवादी और ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए. कोरोना से लोगों को बचाने के सीएम योगी के अभियान में सहयोग करना चाहिए. जनता सब देख रही है इस बार और कड़ा जवाब देगी.
उन्होंने कहा कि नेताओं को सरलता, सहजता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वर्तमान सरकार के साथ कोरोना के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई में सहयोग करना चाहिए. झूठी बयानबाजी करना इन नेताओं को शोभा नहीं देता है. उनकी झूठी बयानबाजी से जनमानस में भ्रम फैल रहा है. गलत बयानबाजी के कारण उत्तर प्रदेश में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की रफ्तार में कमी आई थी. लोकतंत्र में विपक्ष का काम सिर्फ सरकार की आलोचना करने का ही नहीं होता है.
web desk
टिप्पणियाँ