गुजरात स्थित जाखू के पास अरब सागर में गुजरात एटीएस और कोस्टगार्ड ने संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा। इस दौरान नौका से पकड़े गए आठ लोगों से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
गौरतलब है कि हेरोइन की तस्करी के बारे में गुप्त जानकारी गुजरात एटीएस और एसओजी को मिली थी। हालांकि यह क्षेत्र कोस्टगार्ड का है. जानकारी मिलने के बाद कोस्टगार्ड और गुजरात एटीएस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें उन्हें सफलता मिली. पिछले दिनों कोस्टगार्ड और गुजरात एटीएस द्वारा कई सफल नार्को-टेरर ऑपरेशन किए गए हैं.
भूमि और समुद्री सीमा से जुड़े होने की वजह से गुजरात के कच्छ जिले में कई बार पाकिस्तानी घुसपैठिए गिरफ्तार किए गए हैं. जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा में दाखिल होते ही पूर्व सूचना के आधार पर कोस्टगार्ड ने चेतावनी देकर पाकिस्तानी नूह नाम की नौका को रोका. उसके बाद भारतीय समुद्री सीमा में घुसपैठ कर चुकी पाकिस्तानी नाव में 8 पाकिस्तानी घुसपैठिओं को हेरोइन के साथ एटीएस और कोस्टगार्ड ने पकड़ लिया.
जब्त किए गए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 300 करोड़ बताई जा रही है. शुरुआती जांच में उन्होंने बताया कि वे ड्रग्स का जत्था जाखू बंदरगारह पर डिलीवर करने आए थे. ड्रग्स मंगवाने वाले का नाम भी कोस्टगार्ड को पता चला है. हेरोइन एक-एक किलो के 30 पैकेट में रखी गई थी.
टिप्पणियाँ