|
''सरकार नियमों का सरलीकरण करे एवं किसानों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाकर रासायनिक खेती की जगह जैविक खेती द्वारा कृषि और किसान को बढ़ावा दे। इससे न केवल कृषि की स्थिति अच्छी होगी बल्कि किसानों की दशा में परिवर्तन आएगा।'' उक्त बातें राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनेश ने कहीं। वे जयपुर के केशव विद्यापीठ, जामडोली में भारतीय किसान संघ के तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अन्नदाता को किसी भी सरकार से रहम की आवश्कता नहीं है, किसानों की फसलों को समय रहते राज्य सरकारें अगर सर्मथन मूल्य पर भी खरीद लेती हैं तो भी किसानों का नैतिक स्वाभिमान न गिराते हुए उसकी मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी दल द्वारा किसान और किसानी को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, जो भी दल विपक्ष में बैठता है, वह किसानों की बात करने लगता है और सत्ताधारी दल किसानों को छोड़कर अन्य योजनाओं पर ध्यान देने में लग जाता है, जिससे भारतीय कृषि और दलदल में फंस जाती है। राजनैतिक दलों को किसानों का विश्वास जीतने के लिए काम करना चाहिए। प्रदेश महामंत्री कैलाश गंदोलिया ने पूरे वर्ष किसान संघ द्वारा राजस्थान प्रदेश में किए कायोंर् का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बुभाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष मणिलाल, प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी तथा राजस्थान के विभिन्न तहसीलों से आये कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रदेश अधिवेशन में किसानों के हितों कृषि नीतियों पर मंथन किया। -जयपुर (विसंकें)
'बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दे सरकार'
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर विचार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल एस.जी.एल रैना के नेतृत्व में विस्थापित कश्मीरी हिन्दू समुदाय के मुद्दों को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडे़कर से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जावड़ेकर को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें बिन्दुवार मांग की गई। पहला, जम्मू क्षेत्र में कुछ समय पूर्व 16,000 हिन्दुओं के लिए एक बड़ा शिविर स्थापित किया गया था, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की नाम पर यहां कुछ भी नहीं है। यानी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इसलिए सरकार केन्द्रीय विद्यालय के तर्ज पर एक विशेष संस्था सिर्फ घाटी के छात्रों के लिए स्थापित करे। दूसरा, केन्द्रीय विद्यालयों में कश्मीर से विस्थापित हिन्दुओं का कोटा बढ़ाया जाए। कश्मीरी भाषा के प्रचार के लिए राष्ट्रीय परिषद एवं घाटी के साहित्य को संरक्षित करके उसका संवर्द्धन किया जाए। -प्रतिनिधि
'दुनिया में धाक जमा रहा भारत का युवा'
पिछले दिनों जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू स्थित विद्या धाम परिसर में पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के कुलपति एवं प्रसिद्ध लेखक डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदियों से संघर्ष से उठकर भारत में पुन: अरुणोदय की लालिमा दिखाई देने लगी है। दुनिया एक तरफ हमारे युवाओं की मेधा से चकाचौंध है वहीं हमारी प्राचीन थाती भी उसे आकर्षित कर रही है। हमारा युवा सूचना, तकनीक, चिकित्सा विज्ञान, सेवा के क्षेत्र में दुनिया में धाक जमा रहा है तो दूसरी तरफ योग, आयुर्वेद, गीता जैसी हमारी प्राचीन धरोहर दुनिया में स्वीकार्य होने लगी है। नए भारत में इसरो ने 104 उपग्रह एक साथ अंतरिक्ष में स्थापित कर पूरी दुनिया में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ