|
इस वर्ष पहली बार सिक्किम में भगवान बुद्ध की जयंती पर उनकी कथा हुई। सिक्किम की राजधानी गंगतोक के समीप पक्योंग में 8 से 10 मई तक यह कथा आयोजित हुई। इस कथा में सिलीगुड़ी और गंगतोक के आसपास के 20 गांवों के हजारों लोग आए। कथाकार थे प्रसिद्ध संत गोविंद गिरि जी। उन्होंने भगवान बुद्ध के विभिन्न प्रसंगों को बहुत ही सरल भाषा में लोगों के सामने रखा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बालकिशन नाईक, विश्व हिंदू परिषद, सिक्किम के अध्यक्ष श्री सी.पी. गिरि, महासचिव डॉ. ढकाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कथा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद, सिक्किम की देखरेख में वर्ल्ड हिंदू बुद्धा कल्चरल फाउंडेशन ने किया था। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ