|
देशभर में शत्रु संपत्तियों की कुल कीमत का आकलन किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी। इनमें अचल संपत्तियों की संख्या 9280 है और ये 11,773 एकड़ क्षेत्रफल में फैली हैं।वसूली का आदेश
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरकारी विज्ञापनों के दुरु पयोग के मामले में सरकारी खजाने को हुये करोड़ों रुपये के नुकसान की राशि आम आदमी पार्टी से वसूलने का निर्देश दिया है। बैजल ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव एमएम कुट्टी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) की छवि चमकाने वाले सरकारी विज्ञापनों पर खर्च किये गए 97 करोड़ रुपये की भरपाई आम आदमी पार्टी से करने का निर्देश दिया है। केजरीवाल सरकार पर दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में ऐसे विज्ञापन जारी करने का आरोप है जिसमें परोक्ष तथा प्रत्यक्ष रुप से आप और केजरीवाल का प्रचार करने की मंशा झलकती है। सरकारी विज्ञापनों में प्रचार सामग्री पर निगरानी करने वाली समिति की सिफारिश पर यह निर्देश आया है।
साइबर गुटरगूं
अलगाववादी कश्मीर घाटी के युवाओं को
जान-बूझकर संघर्ष में धकेल रहे हैं। जबकि उनके अपने बच्चे और नाती-पोते हमारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
—राम माधव, भाजपा नेता
’’’’
इस्लामी चरमपंथियों को प्रोत्साहन देकर बांग्लादेश ने जिहादियों की खेप तैयार की। पश्चिम बंगाल ने बांग्लादेश से कोई सबक नहीं सीखा। वह भी इस्लामी चरमपंथियों को बढ़ावा दे रहा है।
—तस्लीमा नसरीन, बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका
’’’’
भारत में जीतना दुनिया में सबसे मुश्किल है। आॅस्ट्रेलिया की कम अनुभवी टीम को सिर्फ दो सेशन में खराब खेलना भारी पड़ गया। भारत को जीत की बधाई।
—शेन वार्न, महान आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
दुष्कर्म पर कड़ा कदम
हमने दुष्कर्मियों को फांसी की सजा का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। विधानसभा के मानसून सत्र में इसे सदन में पारित करेंगे। पारित कर केंद्र सरकार और राष्ट्रपति की अनुमति के लिए भेजा जाएगा। क्योकि ऐसे मामलों में राज्य सरकार अकेले फैसला नहीं ले सकती,इसलिए केंद्र की अनुमति जरूरी है।
—शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश
775 करोड़ करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री जनधन खातों ं(पीएमजेडीवाई) के परिचालन पर भारतीय स्टेट बैंक ने खर्च किये हैं। यह आंकड़ा 31 दिसंबर, 2016 तक का है। सार्वजनिक बैंकों,ग्रामीण बैंकों और 13 अन्य निजी बैंकों के अनुसार 24 मार्च, 2017 तक की स्थिति के मुताबिक पिछले एक वर्ष में लेनदेन नहीं होने के कारण पीएमजेडीवाई के तहत 92,52,609 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दो टूक
राष्ट्रपति ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को शीर्ष विश्वविद्यालय का पुरस्कार अच्छे अनुसंधान के लिए दिया था। जेएनयू को अफजल के नारों, कुलपति को एक दिन बंधक बनाने के लिए
नहीं मिला।
—प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री
एक सवाल के जवाब में
मानद पद
भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत को 29 मार्च को नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि से नवाजा। काठमांडो स्थित राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास- शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में जनरल रावत को इस मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने रावत को मानद प द के संदर्भ में एक तलवार, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र सौंपा। पिछले छह दशक से दोनों देशों के बीच एक दूसरे के सेना प्रमुखों को मानद उपाधि से सुशोभित करने की पुरानी परंपरा चली आ रही है। इस कड़ी में कमांडर इन चीफ जनरल केएम करिअप्पा पहले भारतीय सेना प्रमुख थे जिन्हें 1950 में इस मानद पदवी से से सुशोभित किया गया।
नये निदेशक
आखिरकार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को स्थायी निदेशक मिल ही गया। इस पद के लिए प्रधानमंत्री की स्वीकृति के बाद डॉ. रणदीप गुलेरिया को निदेशक नियुक्त किया गया है। डॉ. गुलेरिया 1992 में सहायक प्रोफेसर के तौर पर एम्स से जुड़े थे। वे अप्रैल 2011 से पल्मोनरी मेडिसिन एवं स्लीप डिस्आर्डर विभाग के अध्यक्ष थे। आदेश के मुताबिक उन्हें कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल के लिए या 65 वर्ष की उम्र तक के लिए नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि डा. गुलेरिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निजी चिकित्सक के रुप में भी काम कर चुके हैं।
पहली बार
भारत बिजली के शुद्ध आयातक से अब शुद्ध निर्यातक बन गया है। केंदीय बिद्युत प्राधिकरण (सीईए) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 (अप्रैल-फरवरी) के दौरान भारत ने 579.8 करोड़ यूनिट बिजली का नेपाल,बांग्लादेश तथा म्यांमार को निर्यात किया। यह भूटान से आयातित करीब 558.5 करोड़ यूनिट बिजली से 21.2 करोड़ यूनिट अधिक है। नेपाल और बांग्लादेश को किया गया निर्यात पिछले तीन साल में क्रमश 2.5 और 2.8 गुना बढ़ा। ज्ञात हो कि वर्ष 1980 के मध्य से सीमा पार बिजली का व्यापार शुरू हुआ।
टिप्पणियाँ