|
का चंदा मिला दुनियाभर में एड्स की रोकथाम के लिए। यह किसी एक बीमारी को मिलने वाला सबसे ज्यादा दान है।
नियुक्तियां-नये पुलिस महानिदेशक
ऐसे समय में जब कश्मीर घाटी में स्थानीय आतंकवाद अपना पैर पसार रहा है, एसपी वैद्य को जम्मू-कश्मीर पुलिस का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वैद्य ने घाटी में हाल की अशांति से निपटने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। वह के. राजेंद्र कुमार का स्थान लेगें जिनका विस्तारित कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। 57 वर्षीय वैद्य वर्तमान में विशेष महानिदेशक (कानून व्यवस्था) हैं और नए पुलिस महानिदेशक के तौर पर कार्यकाल अक्तूबर 2019 तक होगा।
नये डिप्टी गवर्नर
सरकार ने 28 दिसंबर को विरल वी आचार्य को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आचार्य के नाम पर मंजूरी दे दी। 42 वर्षीय आचार्य 3 साल तक इस पद पर रहेगें। अभी वे न्यूयार्क विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। सितंबर में उर्जित पटेल के भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने के बाद से यह पद रिक्त था। आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद वे अमेरिका चले गए थे।
नये उपराज्यपाल
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग का इस्तीफा स्वीकार करते हुए अनिल बैजल को दिल्ली का उपराज्यपाल बनाने पर अपनी मुहर लगा दी है। 70 वर्षीय बैजल ने 1969 में यूटी कैडर से आईएएस के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी। वे केंद्र सरकार में गृह सचिव समेत अन्य अहम पदों पर रह चुके हैं।
चार धाम के लिए सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर को बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंग्रोत्री और यमुनोत्री की चार धाम यात्रा को जोड़ने वाली 12 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजना की शुरुआत की। आल वेदर रोड के शिलान्यास के बाद चार धाम की सुरक्षित यात्रा यकीनी हो सकेगी। ऑल वेदर रोड का मतलब ऐसी सड़क जो बारह महीने यातायात के लिए सुलभ रहे।
सील होगी सीमा
हम 223.7 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने के प्रति वचनबद्ध हैं। इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और अगले डेढ़ वर्ष में यह प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है।
-राजनाथ सिंह, केंद्रीय ग्रृह मंत्री,गुवाहाटी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
अन्ना हजारे जी इस बात से बेहद सदमे में होगें कि उनका चेला (अरविंद केजरीवाल की तरफ संकेत) कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई का समर्थन नहीं कर रहा है।
—किरन रिजिजू, केंद्रीय ग्रृह राज्यमंत्री
''''
जब तक आप कुछ बनाएंगे नहीं,आप का उत्पादन कुछ न हो, आप तरक्की नहीं कर पाएंगे, भले ही आप कितने ही गुणी या प्रतिभावान क्यों न हों।
—अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार अभिनेता
भारत गुरु के समान
अलग-अलग देशों में रहने वाले बौद्ध धर्मावलंबियों के बीच आपसी प्रेम का रिश्ता रहना चाहिए। भारत गुरु के समान है। हमारा सारा ज्ञान भारत से आता है। हम उसके शिष्य हैं। भारत के लोगों से मेरी अपील है कि वे अपने इतिहास और दर्शन से सीखें।
—दलाई लामा, बौद्ध धर्म गुरु,पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं के सवाल के जवाब में
नई व्याख्या- मोहनजोदड़ो से खुदाई के दौरान मिली ई मूर्तियां इस बात की ओर इशारा करती हैं कि सिंधु घाटी सभ्यता में भी शिव की पूजा होती थी। यहां मिली नर्तकी की मूर्ति पार्वती की ही होनी चाहिए। जहां भी शिव होंगे, वहां पार्वती होगीं।—ठाकुर प्रसाद वर्मा, से.नि. प्रोफेसर (काशी हिंदू वि.वि.), भारतीय इतिहास परिषद (आईसीएचआर) की पत्रिका (इतिहास) में छपे एक नए शोध में
अब यह मुद्दा नहीं रहा
वायु सेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि वरिष्ठता के सिद्धांत के भी गुण और दोष होते हैं। चंूकि फैसला लिया जा चूका है तो सभी को मनोनीत सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनलर विपिन रावत के हाथों को मजबूत करना चाहिए जिन्हें दो अधिकारियों पर तरजीह देते हुए इस पद के लिए चुना गया है। तीनों सेनाओं के प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ और चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष राहा ने कहा कि-पिछली सरकारों ने भी गुणों के आधार पर या उनकी अपनी सोच के आधार पर अधिकारियों का चयन किया है। सभी के अपने गुण-दोष होते हैं,चाहे वरिष्ठता का सिद्धांत हो,वरीयता हो या सरकार के जरूरी सिद्धांत हों। राहा की व्यक्तिगत राय पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब यह मुद्दा नहीं रहा।
ई-पेमेंट कोर्ट बने
भारत में उपकरण उत्पादन की प्रतिनिधि संस्था सीएमएआई और टेलीकॉम इक्युपमेंट मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन ने सरकार के इस अभियान को समर्थन देते हुए कहा है कि डिजिटल लेन-देन में इजाफे के साथ ही धोखाधड़ी और गड़बड़ी के मामले भी बढ़ेंगे। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह डिजिटल पेमेंट कोर्ट स्थापित करे और पीओएस मशीन से डेटा चोरी होने की आशंका को रोकने के लिए नीति बने।यह मशीनें भी भारत में बनें।
टिप्पणियाँ