|
समाज के अंतिम व्यक्ति तक शीघ्र, सस्ता एवं संतोषजनक न्याय उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने के संकल्प के साथ अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् के रजत जयंती वर्ष का शंखध्वनि के साथ नई दिल्ली के सीरीफोर्ट सभागार में 7 सितम्बर को भव्य शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि देश में आतंकवादियों एवं हिंसा का समर्थन करने वाले तत्वों के मानवाधिकारों की पैरोकारी करने वाले लोग सब तरफ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद से जुड़े सभी अधिवक्ता एक संकल्प के साथ आतंकवादियों की हिंसा के शिकार सुरक्षाबलों और बेगुनाह लोगों के बच्चों, पत्नियों एवं परिवारीजनों के मानवाधिकारों की लड़ाई लडें़। साथ ही निदार्ष लोगों एवं सैनिकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों एवं माओवादियों को मानवाधिकार के नाम पर बचाने के षड्यंत्रों का पर्दाफाश होना ही चाहिए।
अपनी मूल सोच के अनुरूप अधिवक्ता परिषद देश की एकता, अखंडता एवं समाज के अंतिम व्यक्ति हेतु गरिमापूर्ण जीवन के लिए संघर्ष करे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री मनन मिश्र ने कहा कि अधिवक्ता परिषद् समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय सुलभ कराने हेतु जो भी कदम उठाएगी, बार कांउसिल उसमें पूर्ण सहयोग करेगी। राज्य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव ने अधिवक्ता परिषद के संगठन विस्तार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं का आहवान किया कि वे स्व. दत्तोपंत ठेंगडी द्वारा परिषद के स्थापना समारोह में दिये गये भाषण को एक बार अवश्य पढें क्योंकि वह भाषण विधि क्षेत्र में सक्रिय लोगों के लिए एक दृष्टिपत्र है। भारत सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री तुषार मेेहता ने न्यायिक सुधार की चर्चा करते हुए कहा कि न्यायिक सुधार के लिए सरकार, न्यायपालिका, अधिवक्ताओं अथवा याचिकाकर्ताओं को मिलकर प्रयास होने होंगे।
अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनायक दीक्षित ने कहा कि रजत जंयती वर्ष खुशी मनाने के साथ-साथ आत्ममंथन का भी अवसर है। परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री जॉयदीप रॉय ने परिषद के संगठन विस्तार से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि परिषद सिर्फ अधिवक्ताओं के अधिकारों की ही बात नहीं करती, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। समारोह समिति के अध्यक्ष एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री सी़ के ठक्क्र ने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं। प्रतिनिधि
स्वयंसेवकों को भाया नया गणवेश
गत 4 सितंबर को मध्य प्रदेश के भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भोपाल इकाई द्वारा परिवर्तित हुए गणवेश की बिक्री शुरू की गई। पीपुल्स मॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में भोपाल विभाग के 3,300 स्वयंसेवकों की उपस्थिति में प्रांत संघचालक श्री सतीश पिंपलीकर एवं प्रांत सह संघचालक श्री अशोक पाण्डेय ने इसका शुभारंभ किया। रा.स्व.संघ की इस वर्ष की प्रतिनिधि सभा में गणवेश परिवर्तन हुआ था। खाकी पेंट की जगह भूरे रंग की फुलपेंट व खाकी मोजे के स्थान पर भूरे रंग के ही मोजे को मंजूरी दी गई थी। इसी नए गणवेश को स्वयंसेवकों तक पहुंचाने के लिए संघ ने आगामी 23 अक्तूबर को एक विशाल पथ संचलन की योजना को मूर्त रूप दिया है। इसी के तहत पीपुल्स मॉल मंे विभाग का विशाल एकत्रीकरण रखा गया था। एकत्रीकरण को संबोधित करते हए क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख श्री विलास गोले ने कहा कि अनुशासन व समानता के लिए गणवेश आवश्यक है। समाज के बदलते परिवेश में संघ ने समय-समय पर गणवेश में परिवर्तन किया है। संघ समाज के साथ जुड़ा है। उन्होंने कहा कि गणवेश बदलने पर कुछ लोग यह भी कहेंगे कि संघ की पहचान खाकी पेंट है और इसे क्यों बदल दिया। तो उन्हें इसका उत्तर है कि संघ पेंट में नहीं है, संघ तो स्वयंसेवकों के व्यवहार में दिखाई देता है। वि.सं.केन्द्र, भोपाल
गुरु गोविंद सिंह का पुण्य स्मरण
पिछले दिनों अमृतसर से चली यात्रा नई दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंची। लालकिले के सामने गौरीशंकर मंदिर के पास राष्ट्रीय सिख संगत दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री महिन्दर सिंह बाली सहित अन्य पदाधिकारियों ने संगत में आए हुए लोगों को सिरोपा, शॉल एवं पुष्प मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह हम सभी के लिए पूज्य हैं। उनके कार्य हमें युगों-युगों तक प्रेरणा देने का काम करते रहेंगे। सिख संगत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री देवेंदर गुजराल ने भी इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह से जुड़े प्रसंगों को सुनाया। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मलकीत सिंह ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी की पंक्तियां सुनाकर लोगों में जोश भरने का काम किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभागाध्यक्ष श्री जत्थेदार अवतार सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि आज गुरु गोविंद सिंह जी का संदेश घर-घर पहुंचाने की जरूरत है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री अविनाश जायसवाल ने संगतों का यात्रा के लिए आभार जताया। प्रतिनिधि
''दूरदृष्टि के धनी थे नागर जी''
प्रेमचंदेत्तर कथा साहित्य में अमृतलाल नागर का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है। प्रेमचंद की सलाह पर नागर जी ने यथार्थ का आश्रय तो ग्रहण किया पर लीक स्वयं बनाई। कोलकाता के श्री बड़ाबाजार कुमार सभा पुस्तकालय तथा सेठ सूरजमल जालान पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अमृतलाल नागर जन्मशती समारोह के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में ये विचार कथाकार श्री गोविंद मिश्र ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि नागर जी की दूरदृष्टि इतनी थी कि यदि 'सुहाग के नूपुर' के माध्यम से उनका ध्यान दक्षिण भारत पर गया तो दूसरी ओर बंगाल के भयावह अकाल की वेदना पर 'भूख उपन्यास' में उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित नागर जी की सुपौत्री डॉ. दीक्षा नागर ने पारिवारिक जीवन से जुड़े प्रसंगों का भावपूर्ण उल्लेख किया। अध्यक्षीय भाषण में प्रख्यात रंगकर्मी श्री विमल लाठ ने नागर जी की कहानियों के मंचन के दौरान हुए अनुभव का विश्लेषण किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में नागर जी के जीवन से जुड़ी दृश्य एवं श्रव्य सीडी की प्रस्तुति द्वारा उनके बहुआयामी व्यक्तित्व की झलक से भी लोगों को परिचित कराया गया। प्रतिनिधि
''कसाइयों को न बेचें हिंदू अपनी गाय''
उत्तराखंड के खटीमा में विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीणभाई तोगडि़या ने स्व. अशोक सिंहल की स्मृति में एक मोटर चालन प्रशिक्षण केन्द्र एवं चिकित्सा वाहन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. तोगडि़या ने कहा कि चिकित्सा वाहन इंडिया हेल्थ लाइन का ही हिस्सा है। इसके जरिये देश के अधिकतर क्षेत्रों में लोगांे को स्वास्थ्य सेवा देने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य है। हेल्थ लाइन में आज 10,000 से अधिक चिकित्सक जुड़ चुके हैं। उन्होंने एक अपील करते हुए कहा कि हिंदू अपनी गायों को कसाइयों को न बेचें। बल्कि उसके मूत्र और गोबर से लाभ लें। महाराष्ट्र की एक गोशाला गोआधारित 105 तरह के उत्पाद बना रही है और इसका सलाना काराबोर 25 करोड़ रु. से भी अधिक है। ल्ल प्रतिनिधि
कार्यशाला संपन्न
नई दिल्ली के भलस्वा स्थित राव मेहर चंद सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृति मंत्रालय एवं अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, विद्या भारती के संयुक्त तत्वावधान में 3 सितंबर को 'वैज्ञानिक सोच का विकास' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तरी दिल्ली के उप महापौर ताराचंद बंसल तथा मुख्य अतिथि के रूप में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन प्रवेश वाही उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री ताराचंद ने छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनेक पहलुओं से अवगत कराया। कार्यशाला में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों एवं अन्य विद्यालयों के 520 बच्चों ने भाग लिया। कार्यशाला का समापन शिक्षक परिषद के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल ने किया। प्रतिनिधि
एकल पहुंचेगा नेपाल के गांव-गांव
नेपाल के पोखरा में एकल नेपाल का वार्षिक स्वयंसेवक सम्मेलन 12 से 15 अगस्त को संपन्न हुआ। सम्मेलन में नेपाल के 220 एकल सेवारती कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। साथ ही सम्मेलन में विदेश से भी सहभागिता रही। विशेष रूप से जर्मनी से श्री रमेश जैन, इटली से विट्ठल माहेश्वरी, ब्रिटेन से श्री अनिल पुरी, जयपुर से श्री महेन्द्र व मुंबई से श्री हितेश भाई की सहभागिता रही। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पोखरा के विभिन्न पहलुओं एवं नेपाल में एकल के कार्यक्रमों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर स्थानीय नागरिकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। एकल ने अगले 5 वर्षों में नेपाल के लगभग 5,000 गांवों में उपस्थिति की योजना बनाई है। प्रतिनिधि
विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सिंधी भाषा व बोली के प्रचार-प्रसार हेतु अपनी सेवाएं देने वाली सिंधी कलाकारों की संस्था सिंधुड़ी यूथ विंग के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन झूलेलाल मंदिर-गांधी सागर, नागपुर में संपन्न हुआ। सिंधुड़ी यूथ विंग के चेयरमैन तुलसी सेतिया ने सिंधी विषय में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को स्व. लक्ष्मीदेवी माधवदास ममतानी स्मृति चिह्न प्रदान किया। समारोह की अध्यक्षता महंत मोहनलाल ने की। प्रतिनिधि
''दुनिया में है भारत के युवा की अलग पहचान''
गत दिनों हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी नीट के जुबली हॉल में युवा एंड सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुकुमार ने कहा कि आज का युवा हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। चाहे वह रणभूमि का क्षेत्र हो या अन्य कोई। युवा कभी झुकता नहीं है। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर बढ़ता रहता है। समापन सेवा भारती के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख श्री गुणवंत कोठारी ने किया। श्री कोठारी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यहां के युवा की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान है। लेकिन वर्तमान में युवाओं को सही दिशा और प्रेरणा देने की जरूरत है। कार्यशाला में प्रांत सेवा प्रमुख श्री कृष्ण कुमार ने कहा कि ऐसी कार्यशाला का उद्देश्य समाज में सेवा कार्यों को बढ़ावा देना है। फाउंडेशन के संयोजक श्री देवेंद्र सैनी ने बताया कि फाउंडेशन पूरे प्रांत में और देश के विभिन्न स्थानों में इस तरह की कार्यशाला आयोजित करके युवाओं में सेवा के प्रति जोश भरने का कार्य कर रहा है। वि.सं.केंद्र, हरियाणा
परंपरा से चला आ रहा गुरु-शिष्य का संबंध
गत दिनों राजस्थान के राजसमंद जिले के विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में भारत विकास परिषद द्वारा गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद की ओर से श्रेष्ठ शिक्षण कार्य के लिए रेखा खत्री, अंजू चावला, फतहलाल कुमावत तथा मेधावी विद्याथींर् के रूप में निखिल पालीवाल, नेहा चावला, रौनक दूरिया, विकास मीणा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता श्री कुशलेंद्र दधीच ने भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों एवं भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश, सचिव-श्री जयप्रकाश, सुरेश मालू, लीलेश खत्री व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्ंकरलाल पालीवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन पुष्पा हेड़ा ने किया प्रतिनिधि
सत्साहित्य के विक्रय केन्द्र का शुभारंभ
राष्ट्रीय विचारों के प्रचार-प्रसार तथा समाज में सत्साहित्य की उपलब्धता को सहज बनाने के उद्देश्य से राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से भांकरोटा के वीपी सर्किल स्थित खंडेलवाल बुक्स स्टेशनर्स तथा मानसरोवर के वरुण पथ शिक्षा स्टेशनर्स पर सत्साहित्य विक्रय केन्द्र खोला गया है। इन केन्द्रों पर राणा प्रताप, वीर शिवाजी, स्वामी विवेकानंद, ऊधम सिंह, भगत सिंह, वीर सावरकर सहित अन्य राष्ट्र नायकों का प्रबोधनकारी जीवन चरित्र उपलब्ध रहेगा। साथ ही इतिहास, विज्ञान, गणित आदि में संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करने वाले व वर्तमान की दृष्टि से भी प्रासंगिक इतिहास गंरथों को सम्मिलित किया गया है। प्रतिनिधि
श्रद्धांजलि
गत 6 सिंतबर को भा.म. संघ विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं राजस्थान प्रदेश के पूर्व महामंत्री श्री श्याम सुंदर शर्मा का हृदयगति रुक जाने के कारण निधन हो गया। स्व. शर्मा 73 वर्ष के थे। उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा जयपुर के मजदूर संघ के कार्यालय में संपन्न हुई।
योग्यता का सम्मान
शिक्षा क्षेत्र में भारतीयता को बढ़ावा देने के उत्कृष्ट योगदान के चलते गत 5 सितंबर को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री अतुल कोठारी को हरियाणा के पंचकुला में वरिष्ठ नागरिकों के फोरम द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचकुला की अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, साहित्य अकादमी, हरियाणा के उपाध्यक्ष एवं ट्रिब्यून के पूर्व संपादक श्री राधे श्याम शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुछ अन्य शिक्षकों एवं छात्रों को भी सम्मानित किया गया। प्रतिनिधि
गणेश पूजा में डाला प्रशासन ने खलल
वर्षों से चेन्नै और तमिलनाडु में अस्थायी तौर पर गणेश मूर्तियों की स्थापना स्थान-स्थान पर की जाती रही है। लेकिन इस बार चेन्नै पुलिस ने यह स्थापना नहीं होने दी। कई स्थानों पर पुलिस ने मूर्तियों को स्थापित नहीं करने दिया तो कई मूर्तियों को ध्वस्त करने का काम किया। एक घटना में पुलिस ने एक कार्यकर्ता को इतना मारा कि उसके मुंह और नाक से खून की धारा बह रही थी। कई जगहों पर पदाधिकारियों और समिति के सदस्यों को पुलिस ने घंटों हिरासत में लिये रखा। पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित हिन्नु मुन्नानी ने राज्य सरकार से पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही तमिलनाडु सरकार की सद्बुद्धि के लिए स्थान-स्थान पर कार्यकर्ताओं ने प्रार्थनाएं कीं। वि.सं.केन्द्र, तमिलनाडु
टिप्पणियाँ