|
आचार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन – दमोह : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय, केशवनगर में गत दिनों आचार्य सामान्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। इस वर्ग के मुख्य अतिथि सरस्वती शिक्षा परिषद म़ प्र. के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार आचार्य ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की शिक्षा मनुष्य मात्र की नहीं वरन् जड़ और चेतन की भी शिक्षा है। हमारे ऋषि-मुनियों की साधना से सिंह जैसे हिंसक पशु भी अपना क्रूर स्वभाव छोड़ दिया करते थे। अर्थात् परिवेश और वातावरण हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं और इनसे ही हमारे व्यक्तित्व का निर्माण होता है।
विद्या भारती मध्यक्षेत्र के मंत्री विवेक शेंड्ये ने कहा कि भविष्य की पीढि़यों को शिक्षा देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को संस्कृति और परंपरा का पूरा ज्ञान होना चाहिए। महाकौशल प्रंात के संगठन मंत्री श्री पवन तिवारी, जिला सचिव एवं वर्गाधिकारी श्री देवी सिंह राजपूत ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। वर्ग का प्रतिवेदन प्रंात शिक्षण प्रमुख रविशंकर शुक्ल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
महाकौशल प्रांत के विभिन्न सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों से आए आचार्य-दीदियों ने पन्द्रह दिनों के प्रशिक्षण शिविर में जो शारीरिक, योग, समता, आसन, सूर्य नमस्कार आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उसका उन्होंने शिविर के समापन अवसर पर अतिथियों के समक्ष शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिभा कौशल की सबने सराहना की। शारीरिक कौशल कार्यक्रम मुख्य शिक्षक हरिराम तिवारी द्वारा कराए गए। – प्रतिनिधि
गो ग्राम सेवा संघ, राजस्थान का गठन
जयपुर, 9 मई। जयपुर स्थित भारती भवन में 8 मई को प्रदेशभर के चयनित गोभक्तों, गोपालकों एवं गोशाला संचालकों की बैठक हुई। बैठक में गोपालकों, गोशाला संचालकों एवं किसानों को गोपालन में आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया, साथ ही संबंधित समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाने की बात पर सहमति बनी। इस अवसर पर गो ग्राम सेवा संघ, राजस्थान का गठन किया गया। सीकर निवासी नवरंगलाल शर्मा गो ग्राम सेवा संघ, राजस्थान के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। भारतीय किसान संघ के महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी व राजस्थान विहिप के प्रदेशाध्यक्ष नरपतसिंह शेखावत को मार्गदर्शन मण्डल में शामिल किया गया है। इस दौरान गो ग्राम सेवा संघ, राजस्थान की जिला व तहसील स्तर पर कार्यकारिणी बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ