|
नोएडा। रा.स्व.संघ के तत्वावधान में भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में नवचैतन्य शिविर का आयोजन हुआ। 2 अप्रैल से 3 अप्रैल तक चले इस आयोजन में बारहवीं कक्षा से लेकर 35 वर्ष आयु वाले 302 युवाओं ने भाग लिया। इस शिविर में सम्मिलित युवाओं ने अनेक सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
शिविर में पधारे मुख्य वक्ता प्रो. धीरज चौहान ने युवाओं को सामाजिक कार्यों में सहभागिता के साथ ही राष्ट्रविरोधी शक्तियों से लोहा लेने हेतु प्रेरित किया। रा.स्व. संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री कन्हैया कुमार ने कहा कि जब तक हमारा लक्ष्य स्पष्ट नहीं होगा, तब तक हमें मार्ग खोजने में हमेशा ही दुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
शिविर का समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य व राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रणेता श्री इंद्रेश कुमार ने किया। अपने संबोधन में श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि भारत के पुरातन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए वर्तमान में जीने से दुनिया की कोई भी शक्ति हमें प्रगति पथ पर आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। समता, समरसता व सम्मान की पोषक विचारधारा संघर्ष की पोषक न होकर समन्वय की पोषक होती है।
भारतमाता की जय का विरोध करने वालों की मानसिकता को दयनीय बताते हुए श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि ऐसी विघटनकारी सोच राष्ट्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। आर्थिक रूप से समृद्ध शक्तियों का आतंकवाद के प्रति दोहरा रवैया संपूर्ण मानव जाति के लिए
चिंताजनक है।
शिविर में संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री कृपाशंकर, नोएडा संघचालक श्री मधुसूदन दादू, कार्यवाह श्री दिनेश, विश्व हिन्दू परिषद महानगर अध्यक्ष उमानंदन कौशिक व संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ