|
140 शब्दों में ही कहनी होगी। हम शब्द सीमा में कोई बदलाव नहीं करेंगे। यह सही बंधन है और इससे संक्षेप में एवं शीघ्रता से अभिव्यक्ति में मदद मिलती है। —जैक डोर्सी, ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
यूनेस्को की सूची में
प्राकृतिक विशिष्टता के लिए मशहूर केरल-तमिलनाडु सीमा पर स्थित अगस्त्यमाला रिजर्व वन क्षेत्र को यूनेस्को की नई सूची में शामिल किया गया है। पेरू स्थित लीमा में हुए अंतरराष्ट्रीय समन्वय परिषद के सम्मेलन अगस्त्यमाला को विश्व के 20 नए बायोस्फीयर रिजर्व में चुना गया । अकेले भारत के ही दस क्षेत्र इस सूची में हैं।
ऐसा पहली बार
वृंदावन के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब वहां दशकों से रहती आ रहीं विधवाएं किसी प्रसिद्ध मंदिर में रंग और उमंग से होली मनाती दिखाईं देंगी। उनके लिए इस महती पहल का बीड़ा उठाया है सुलभ इंटरनेशनल ने। 21 मार्च को वृंदावन के प्राचीन ठाकुर राधा गोपीनाथ मंदिर में भारी संख्या में विधवाओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और फूलों से होली खेलीं।उल्लेखनीय है कि सुलभ इंटरनेशनल अगस्त 2012 से वृंदावन और वाराणसी की करीब 1500 विधवाओं की देखभाल कर रहा है। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक एवं सामाजिक सुधारक डॉ विंदेश्वर पाठक के हवाले से बताया गया कि-विधवाओं को होली खेलने से रोकने वाली हिंदू समाज की कुप्रथा को रोकने का यह पहला प्रयास है जिसे समाज की सभी धाराएं स्वेच्छा से स्वीकार कर रही हैं।
संस्थाओं की समीक्षा होगी
केंद्र सरकार देशभर के सैकड़ों स्वायत्त शिक्षण संस्थानों के अलावा अस्पतालों, अनुसंधान और सांस्कृतिक संस्थाओं की समीक्षा करेगी। इसके लिए समितियों का गठन कर दिया गया है। समीक्षा समितियों की अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय और खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार करेगें। समिति का मूल उद्ेश्य है कि जिन मकसदों के लिए इन संस्थानों को स्वायत्ता प्रदान की गई थी, क्या वे उन्हें पूरा कर रहीं हैं या नहीं।
11,20,000
ट्वीट भारत-पाक के बीच हुए (19 मार्च) टी-20 विश्वकप में किये गए, जो किसी भी टी-20 अतंरराष्ट्रीय मैच को लेकर सर्वाधिक ट्वीट रिकॉर्ड है।
9.39 बैंक खाते जनधन योजना के तहत आधार कार्ड से जुुड़ चुके हैं।
शहीदे आजम भगत सिंह की तुलना पर
भगत सिंह और कन्हैया कुमार में काफी समानता है। दोनों की उम्र 20 साल के करीब है,मार्क्सवाद में निष्ठा है और देश से प्यार करते हैं। केवल समय का फर्क है।
—शशि थरूर, कांग्रेस नेता
कन्हैया कुमार की तुलना भगत सिंह से करना सभी स्वतंत्रता सेनानियों,सेनाओं और देशभक्तों का अपमान है।
—शाहनवाज हुसैन,भाजपा नेता
भगत सिंह अपने आप में अलग और एक ही शख्सियत थे। उनकी तुलना किसी से नहीं हो सकती और आजकल के लड़कों के साथ तो बिल्कुल नहीं।
—गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
तेवर
राहुलगांधी पंजाब के दुश्मन हैं। पंजाबियों की पहचान बहादुर और देश का पेट भरने वाले समुदाय की है, लेकिन राहुल पंजाबियों को नशेड़ी साबित करने पर तुले हैं।
—सुखबीर सिंह बादल,उपमुख्यमंत्री.पंजाब
राहुल गांधी के पास जेएनयू के कन्हैया कुमार से मिलने का समय है लेकिन हमसे बात करने की उन्हें फुर्सत नहीं है।
—हरक सिंह रावत
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के बागी नेता
साइबर गुटरगूं
भारत में अधिकाशं लोग कह रहे हैं कि जो देशद्रोही हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। मैं उन्हें पाकिस्तान में आने की इजाजत नहीं दूंगी, जो अपने मुल्क का नहीं वो हमारा क्या होगा?
-मरियम नवाज शरीफ (पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी)
राष्ट्रपति ओबामा ने अपने दो पारियों के दौरान सबसे अच्छा काम यह किया है कि क्यूबा जा कर उन्होंने अमेरिका और क्यूबा के बीच की दुश्मनी खत्म करने की कोशिश की।
-तस्लीमा नसरीन, बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका
इनको बयान महंगा पड़ा
विवादित बयान देने के कारण बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल को पार्टी ने निलंबित कर दिया। बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने 22 मार्च को इसकी अधिकारिक घोषणा की। ज्ञात हो कि बिहार के गोपालपुर सीट से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने 20 मार्च को नवगछिया में आयोजित बसंतफुहार सम्मेलन में कहा था कि 'अब मैं फिर से हत्या की राजनीति करूंगा या करवाउंगा।'
राष्ट्रगान को गुलामी का प्रतीक बताने वाले जदयू के विधानपरिषद सदस्य राणा गंगेश्वर को भी पार्टी से निकाल दिया गया है। गंगेश्वर ने बिहार के समस्तीपुर के पटेल मैदान में 21 मार्च को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 'राष्ट्रगान गाना शोषकों की जयकार करने जैसा है।'
भारतीय मछुआरे रिहा
पाकिस्तान ने 21 मार्च को 86 भारतीय मछुाआरों को बाघा सीमा पर भारत को सौंप दिया। इन मछुआरों को पाकिस्तान के जलक्षेत्र में कथित तौर पर घुसने के आरोप में एक साल की सजा पूरी होने पर 20 मार्च को रिहा कर दिया गया था। ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने बीते 6 मार्च को भी 87 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था। यानि इस महिने रिहा किए गये मछुआरों की संख्या 173 हो गई है।
टिप्पणियाँ