|
नई दिल्ली। परमपूज्य श्री गुरुजी की जयंती के उपलक्ष्य में समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के तत्वावधान में 5 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री भैय्या जी द्वारा कॉर्नियल अन्धतामुक्त भारत अभियान का शुभारंभ न्यू स्पीकर हॉल, कांस्टीट्यूशन क्लब में किया गया। 'सक्षम' के मानवीय अभियान की शुरुआत करने के बाद श्री भैय्या जी ने कहा कि 'सक्षम' ने बहुत बड़ा संकल्प लिया है। जो समन्वय कर सभी कायोंर् को भी सुचारु रूप से लेकर चलता है। आज शुभ मुहूर्त भी है।
उन्होंने कहा कि हिन्दू पंचांग के अनुसार परमपूज्य श्री गुरुजी की जन्म तिथि भी है। इस संकल्प का कोई आधार है तो वह इस देश का सामान्य व्यक्ति है। अंगदान कई व्यक्तियों के जीवन में खुशियां भरने वाला होता है। नेत्रदान के क्षेत्र में जागृति अति-आवश्यक है़ क्योंकि, यही एकमात्र मार्ग है अंधत्व से मुक्ति का जिससे एक व्यक्ति को वह सुख, सौभाग्य और पुण्य मिलता है जो उसे इस दुनिया की किसी भी सांसारिक, भौतिक एवं कृत्रिम वस्तु से प्राप्त नहीं हो सकता।
विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह हम सब के लिए खुशी का विषय है कि 'सक्षम' ने अंधत्व को दूर करने के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है।
कॉर्नियल अन्धतामुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के मौके पर रा.स्व. संघ दिल्ली प्रान्त के संघचालक श्री कुलभूषण आहूजा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व सचिव श्री लव वर्मा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ड़ॉ एस़ एस़ अग्रवाल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार में उप सचिव, श्रीमती धारित्री पंडा, 'सक्षम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दयाल सिंह पवार और बद्री भगत झंडेवालान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नवीन कपूर भी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन 'सक्षम' के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनंद ने किया। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ