|
रा.स्व.संघ के सह सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबले ने 9 फरवरी को बेंगलुरू में हिंडोल सेनगुप्ता की पुस्तक ''बीइंग हिन्दू : ओल्ड फेथ, न्यू वर्ल्ड एण्ड यू'' का लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम मंथन द्वारा आयोजित किया गया।
पुस्तक का लोकार्पण करते हुए श्री होसबले ने कहा कि संपूर्ण रचनात्मकता के अस्तित्व की प्रतिछाया ही हिन्दुत्व है इसे न तो परिभाषित किया जा सकता है और न ही संहिताबद्ध किया जा सकता है। लेकिन दूसरी ओर हिन्दुत्व का सौन्दर्य यह भी है कि हम इसमें प्रश्न कर सकते हैं। श्री अरविन्द को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व ने अपने को कोई नाम नहीं दिया, क्योंकि यह स्वयं को किसी संप्रदाय की सीमा में नहीं बांधता। इसमें संकीर्णता और संकुचितता के लिए कोई स्थान नहीं है। इसमें वर्ण या वर्ग की अवधारणा बहुत कम और सब में परमात्मा देखने का व्यापक भाव ज्यादा है।
लेखक हिंडोल सेनगुप्ता ने कहा कि भारत के सैकड़ों वर्ष के इतिहास में हिन्दुओं के सहिष्णु होने के भरपूर प्रमाण मिल जाएंगे।
– विश्व संवाद केन्द्र, कर्नाटक
आरोग्य मित्र शिविर
आगरा। सेवाभाव के लिए संवेदना जरूरी है। हमारा दृष्टिकोण संस्कारपरक होना चाहिए। ये विचार 7 फरवरी को सेवा भारती ब्रज प्रांत द्वारा माधव भवन में हुए चार दिवसीय ''आरोग्य मित्र'' प्रशिक्षण शिविर के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सेवाभारती के क्षेत्रीय समन्वयक श्री सतीश अग्रवाल ने व्यक्त किए। 4 से 7 फरवरी तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में 67 प्रशिक्षणार्थियों ने 225 सेवा बस्तियों में सामान्य चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। 27 प्रशिक्षणार्थियों को सेवा किट दिए गए। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र सिंह राणा एवं डॉ. प्रदीप शिविर के मुख्य प्रशिक्षक थे। समारोह में करगिल युद्ध के हुतात्मा मेजर हेमराज पांडे की पत्नी श्रीमती पूनम पांडे ने अपने सेवा प्रकल्प के अंतर्गत एक सेवा बस्ती को सिलाई मशीनें तथा वस्त्र प्रदान किए। इस अवसर पर रा.स्व.संघ के विभाग संघचालक श्री हरिशकंर, आरोग्य भारती ब्रजप्रांत के अध्यक्ष डॉ. सियाराम शर्मा के अलावा पूर्व महापौर अंजुला सिंह उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ