|
12 दिसम्बर को नागपुर में कुछ चयनित बाल स्वयंसेवकों के पथसंचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंथ संचलन में बाल स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया।
पथसंचलन का निरीक्षण करते हुए सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी ने कहा कि अनुशासनहीनता के कारण देश ने बहुत नुकसान उठाया है। इसलिए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आज अनुशासन अपनाने की जरूरत है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन कार्यक्रम श्रेष्ठ अनुशासन का प्रतीक है।
श्री भैयाजी जोशी ने बाल स्वयंसेवकों को सदाचारयुक्त जीवन जीने, अनुशासित रहने और अपनी संस्कृति एवं परम्परा पर गौरव करने का आह्वान करने के साथ इसे जीवन व्यवहार में उतारने पर बल दिया।
नागपुर के धनतोली क्षेत्र के दीनानाथ हाईस्कूल से शुरु होकर बाल स्वयंसेवकों का यह पथसंचलन मेहरिया स्क्वायर, पंचशील स्क्वायर, लोकमत स्क्वायर, इंडियन जिमखाना से होता हुआ वापसी में दीनानाथ हाईस्कूल में ही सम्पन्न हुआ।
सरकार्यवाह श्री भैया जी जोशी ने इस संचलन का निरीक्षण वर्धा रोड़ पर जसलीन अस्पताल के निकट किया। मार्ग में स्वयंसेवकों की दूसरी पीढ़ी के इस पथसंचलन का लोगों ने देशभक्ति के नारों और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर विदर्भ प्रांत सहसंघचालक श्री राजेश लोया और महानगर सहसंघचालक श्रीधर राव गड़गे उपस्थित थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ