|
पंजाब प्रांत के लुधियाना शहर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ। लुधियाना विभाग के 6 जिलों से 80 कार्यकर्त्ताओं ने प्रशिक्षण वर्ग में भाग लिए। संगठन सुदृढ़ीकरण, सामाजिक गतिविधियों में वृद्घि, गोरक्षा, कन्वर्जन रोध, सेवा कार्य के विस्तार आदि के बारे में चर्चा हुई। युवा समाज को नशा इत्यादि से मुक्त करके समाज के कार्य मंे जोड़ने की योजना की रचना दो दिवसीय वर्ग में बनाई गयी।
वर्ग में मार्गदर्शन हेतु प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री इन्द्रदेव शर्मा, विभाग मंत्री श्री प्रदीप मिश्रा, विभाग कार्याध्यक्ष श्री प्रशांत जोशी, विभाग संगठन मंत्री श्री दयाशंकर, विभाग संयोजक श्री आशीष बोनी व विभाग चालीसा प्रमुख श्री चेतन मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे। -प्रतिनिधि
अभाविप के राष्ट्रीय पदाधिकारी घोषित
डा. नागेश ठाकुर (शिमला) और श्री विनय बिद्रे (बेंगलूरु) देश के अग्रणी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्रमश: राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। यह घोषणा अभाविप केंद्र कार्यालय (मुंबई) से की गई। अभाविप केंद्र कार्यालय से चुनाव अधिकारी डा. छगनभाई पटेल द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनों पदों का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा। दोनों पदाधिकारियों ने भुवनेश्वर में 26 नवंबर, 2015 से प्रारंभ हुई राष्ट्रीय परिषद में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। डा. नागेश ठाकुर मूलत: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जोगिन्दर नगर से हैं। उन्होंने विद्यार्थी जीवन से ही छात्र आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है। भौतिकशास्त्र में पीएच.डी नागेश ठाकुर हिमाचल विश्वविद्यालय, शिमला में प्राध्यापक हैं। इसी प्रकार महामंत्री चुने गए श्री विनय बिद्रे मूलत: कर्नाटक प्रांत के तुमकुर जिले के बिदरे गांव से हैं। इन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग और पत्रकारिता की शिक्षा प्राप्त की है। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ