|
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने केदारनाथ की सुचारू व्यवस्था और अन्य कार्यों के लिए नमामि गंगे के तहत 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इस पैसे से केदारनाथ में मंदाकिनी नदी को मूल स्वरूप में लौटाने के साथ ही मंदिर के पीछे मेरु-सुमेरु पर्वत से गिरने वाले हिमखंडों से सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण करवाया जाएगा।
गत दिनों केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए गई थीं। उन्हांेने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नमामि गंगे के तहत किए जाने वाले कार्य किस एजेंसी से करवाए जाने हैं यह तय करने का काम राज्य सरकार का है। उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए सुश्री भारती ने कहा कि मैंने केदारनाथ में नमामि गंगे के तहत कराने जाने वाले कायोंर्ं के लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा था लेकिन एक वर्ष गुजर चुका है अभी तक राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई भी प्रस्ताव उपलब्ध नहीं करवाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो केदारनाथ में होने वाले कार्य को निजी क्षेत्र से करवाए या फिर केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे नेहरू पर्वतारोहण को सौंप दे। केन्द्रीय मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए जो भी प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से आएंगे केन्द्र की सरकार उसे प्राथमिकता के साथ मंजूरी देगी।
गोरक्षक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
गत दिनों कर्नाटक के मंगलुरू में गोरक्षक प्रशान्त पुजारी की हत्या के आरोप में स्थानीय पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि गोरक्षक प्रशान्त पुजारी काफी समय से तस्करों की आंख की किरकिरी बने हुए थे और अभियान चलाकर उनका विरोध कर रहे थे। इससे बौखलाए तस्करों ने 8 अक्तूबर को अचानक हमला करके उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में मोहम्मद अनीश, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद अब्दुल रशीद और इलियास को गिरफ्तार किया है।
कांग्रेस से हो सकती है बुजुगोंर्ं की छुट्टी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांंग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कांग्रेस में 60 वर्ष के नेताओं की छुट्टी के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि यह नेता सिर्फ सलाहकार की भूमिका में हो सकते हैं। साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं की सम्मानजनक विदाई का सुझाव भी उन्होंने दिया है। हैदराबाद में उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जब राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालेंगे तो उनके साथ नई टीम होगी। क्यांेंकि पार्टी को मजबूती देने के लिए 30-40 वर्ष के लोगों को प्रमुख स्थानों पर लाना समय की मांग है। वैसे भी पीढ़ीगत बदलाव होना ही चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के इस बयान के बाद पार्टी में इसे लेकर हलचल तेज हो गई है।
वोट की फसल काटने की कोशिश में सपा
मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कुछ भी कर सकती है। इसके लिए अगर उसे नियम भी बदलना पड़े तब भी उसके लिए कोई समस्या की बात नहीं है। लेकिन आम नागरिक के लिए समय-समय पर यही नेता सरकारी नियमों का हवाला देते नहीं थकते हैं और नियम बदलने की बात पर तो आपा ही खो देते हैं। पर जब उन्हें वोट की फसल लहलहाते दिख जाती है तब वह सब कुछ करने को तैयार हो जाते हैं। दादरी के चर्चित बिसाहड़ा कांड में राज्य सरकार अखलाक के परिवार को नोएडा में चार फ्लैट देेने वाली है। निजी क्षेत्र से फ्लैट लेकर कुछ नियमों में बदलाव करके पीडि़त परिवार को इसे सौंपा जायेगा जबकि सपा सरकार द्वारा पहले ही 45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता परिजनों को दी जा चुकी है।
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस निर्णय को मूर्त रूप देने के लिए मुख्य सचिव आलोक रंजन को लगाया गया है। विचार इस पर हो रहा है कि मुख्यमंत्री के विवेकाधीन अधिकार की नियमावली में बदलाव किया
जाए या फिर विकास नीति में परिवर्तन करके फ्लैट दिए जाएं। लेकिन सरकार की इतनी ममता पर लोग सवाल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वह हिन्दुओं की मौत पर भी इतने संवेदशील हैं?
टिप्पणियाँ