|
फ्रांस ने पहली बार इस्लामिक स्टेट की दिनोंदिन बढ़ती गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए सीरिया में पहली बार हवाई हमला किया है। इस बात की घोषणा राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कार्यालय ने की। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार फ्रांसीसी टोही विमानों से प्राप्त हुई जानकारियों के आधार पर सीरिया में हवाई हमले को अंजाम दिया है। हालंाकि हमले के बारे में राष्ट्रपति कार्यालय ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। यह पहली बार है जब फ्रंास ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीरिया में आईएस के ठिकानों पर बम बरसाए हैं। हालंाकि अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के रूप में फ्रांस ईराक में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले करता रहा है। अमरीकी नेतृत्व वाला यह सैन्य गठबंधन एक वर्ष से ईराक और सीरिया में आईएस आतंकियों के खिलाफ हवाई हमले करके उन्हें नष्ट करने का काम करता रहा है। वहीं आइएस के खतरों और उसके दिनोंदिन बढ़ते आतंक को देखते हुए ईरान, रूस और सीरिया ने गठबंधन किया है। अपने एक बयान में इराक सेना के संयुक्त अभियान कमान ने बताया कि यह सहयोग रूस की बढ़ती चिंताओं के बाद अस्तित्व में आया है। रूस की चिंता है कि आईएस रूस में अपनी गहरी जड़े जमा रहा है और उसके हजारों आतंकवादी यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। *
टिप्पणियाँ