|
प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए अमरीका ने पाकिस्तान को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के मौके पर दोनों नेताओं ने मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की और अमरीकी विदेशमंत्री जॉन कैरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आतंकवाद के खिलाफ अमरीकी रुख से अवगत करा दिया है। अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि विदेश मंत्री ने नवाज शरीफ को स्पष्ट शब्दों में बोला है कि वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क की बढ़ती आतंकियों गतिविधियों को रोके और उनपर कड़ी कार्रवाई करे।
टिप्पणियाँ