|
पहली बार देर रात सर्वोच्च न्यायालय में किसी याचिका पर सुनवाई की गई। व्यवस्था में इससे अधिक पारदर्शिता नहीं हो सकती।
-राजनाथ सिंह, गृहमंत्री
कानून ने अपना काम कर दिया। पीडि़तों को न्याय मिलने में देरी तो हुई, लेकिन पीडि़तों को न्याय जरूर मिल गया।
-शाहनवाज हुसैन, प्रवक्ता भाजपा
याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के बाद पाकिस्तान आधारित आतंकवाद के लिए अच्छा संदेश जाएगा।
-संजय राउत, प्रवक्ता शिवसेना
याकूब को फांसी देने से स्पष्ट हो गया कि देश में लोकतंत्र जीवित है। सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी ड्यूटी निभाई है।
-किरिट सौमैया, सांसद, भाजपा
साक्ष्यों के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला किया है, मैं उसका समर्थन करता हूं। याकूब मेमन सही मायने फांसी का ही हकदार था क्योंकि वह सैकड़ांे निर्दोष लोगों की हत्या का दोषी था। आज भी जब मैं 12 मार्च को हुए सेंचुरी बाजार के धमाके को याद करता हूं तो वह लम्हा याद आ जाता है कि जब उससे एक किलोमीटर दूर स्थित हमारे दफ्तर का शीशा भी टूट गया था। हथियारों से लैस सफेद मारुति कार की सूचना मैंने ही पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस को मेमन बंधुआंे तक पहंुचने की सफलता मिली थी। कार की जांच के दौरान एके 47 राइफल और ग्र्रनेड भी बरामद हुए थे।
-सभाजीत सिंह, पूर्व सैनिक व निवासी विक्रोली मुंबई
देश में जहां एक तरफ सेकुलर नेता और दूसरे लोग याकूब की फांसी रोकने की मुहिम में जुटे हुए थे, वहीं 27 जुलाई को याकूब को फांसी देने के लिए दादर के शिवाजी पार्क में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। दो घंटे में 1600 नागरिकों ने याकूब क ी फांसी का समर्थन किया था। इसके बाद यह हस्ताक्षर वाला पत्र महाराष्ट्र के राज्यपाल को भेजा गया था।
याकूब को फांसी नहीं देने का ट्वीट कर विवादों में घिरे अभिनेता सलमान खान ने जहां अपना ट्वीट वापस लिया, वहीं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने फांसी रोकने की मांग करते हुए गलत बयान देकर स्वयं को विवादों में फंसा दिया। इस संबंध में दोनों के विरुद्ध इलाहाबाद की एक अदालत में राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके बयानों की देशभर में कड़ी निंदा की गई।
टिप्पणियाँ